छपरा (कोर्ट).
20 मई को शहर के बड़ा तेलपा नयी बस्ती स्थित मतदान केंद्र संख्या 318, 319 पर उपजे चुनावी विवाद के बाद दूसरे दिन भाजपा व राजद समर्थकों के बीच झड़प व गोलीबारी में एक राजद समर्थक की मौत तथा दो अन्य के घायल होने के मामले में एक ओर पुलिस ने जहां कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट ले लिया है. वहीं पुलिस इस मामले में फरार सभी 10 अभियुक्तों के द्वारा आत्मसमर्पण नहीं करने पर उनके विरुद्ध इश्तेहार व कुर्की का आदेश लेने का आवेदन न्यायालय में दे चुकी है. हालांकि न्यायालय के द्वारा अभी इश्तेहार व कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत नहीं किया गया है. मालूम हो कि 21 मई की सुबह शहर के भिखारी चौक के पास राजद व भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प में हुई गोलीबारी में जहां बड़ा तेलपा निवासी नागेंद्र राय के पुत्र चंदन कुमार की मौत गोली लगने से हो गयी थी. वहीं दो अन्य राजद समर्थकों बड़ा तेलपा निवासी शंभू राय के पुत्र गुड्डू राय व विदेशी राय के पुत्र मनोज राय को गोली लगी थी. फिलवक्त दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता रामाकांत सिंह सोलंकी व रविकांत उर्फ रामप्रकाश सिंह को हिरासत में ले लिया था. जिन्हें अगले दिन मृतक के पिता द्वारा नामजद अभियुक्त बनाये जाने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जिन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. इस मामले में 10 अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं. हालांकि एसपी के द्वारा इस पूरे मामले में एएसपी मुख्यालय डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. बताते चलें कि पूरे मामले में प्रशासन व दोनों पक्षों के द्वारा सात प्राथमिकियां अलग-अलग धाराओं में दर्ज करायी गयी हैं. उधर एसआइटी द्वारा लगातार छपरा से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव व राबड़ी देवी के आवास पर भी पहुंचकर छानबीन की गयी है. वहीं इस मामले में राबड़ी देवी के एक अंगरक्षक को निलंबित भी किया गया है. वहीं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर एसआइटी की टीम छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा कि 21 मई को गोलीबारी में हुई मौत के मामले में अभी तक 10 अभियुक्त फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिसमें न्यायालय से इश्तिहार व कुर्की जब्ती के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दो पक्षों में उपजे तनाव के मद्देनजर लगातार गश्ती व फ्लैग मार्च कराया जा रहा है. जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक पुलिस गश्ती कड़ी रखी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है