20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कविवर कन्हैया जन्मशती समारोह की तैयारियां जोरों पर

कविवर कन्हैया जन्मशती समारोह के लिए दिघवारा के रामजंगल सिंह कॉलेज में बनाए गए लोकगायिका विंध्यवासिनी देवी नगर के संतराज सिंह रागेश मंच पर तीन दिनों तक नृत्य, गीत, संगीत, नाटक और कला का महासंग होगा.

दिघवारा. कविवर कन्हैया जन्मशती समारोह के लिए दिघवारा के रामजंगल सिंह कॉलेज में बनाए गए लोकगायिका विंध्यवासिनी देवी नगर के संतराज सिंह रागेश मंच पर तीन दिनों तक नृत्य, गीत, संगीत, नाटक और कला का महासंग होगा. हर शाम राष्ट्रीय सांस्कृतिक लोक उत्सव में भारत के विभिन्न लोक कला रुपों की यादगार महफिल सजेगी. यह जानकारी मीडिया समिति के संयोजक डॉ अमित रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि तीन दिन में पांच नाटकों का मंचन होगा. जिसमें पटना इप्टा द्वारा नौटंकी शैली में असगर वजाहत लिखित व तनवीर अख्तर निर्देशित “वीरगति “, छपरा इप्टा द्वारा नौटंकी शैली में बिपिन बिहारी श्रीवास्तव लिखित एवं डॉ अमित रंजन निर्देशित “नौटंकी ऊर्फ कमलनाथ मजदूर ” परिवर्तन रंग मंडली द्वारा आशुतोष मिश्रा लिखित व निर्देशित “दगा हो गए बालम “, दिघवारा इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित एवं प्रो अखिलेश निर्देशित “बिदेशिया ” और भेल्दी इप्टा द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित एवं डॉ नागेन्द्र शर्मा निर्देशित “पुत्र बध ” शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस मौके पर भागलपुर इप्टा व ताल नृत्य संस्थान, एकमा इप्टा, मधेपुरा इप्टा, नवादा इप्टा द्वारा अंगिका, भोजपुरी, मैथिली, मगही भाषाओं में लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां और छपरा इप्टा की कुमारी अनिशा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. वहीं सीवान, बिहटा और भेल्दी इप्टा द्वारा एक्शन डांस की प्रस्तुति होगी. परिवर्तन रंग मंडली और छपरा इप्टा द्वारा कविवर कन्हैया के गीतों की विशेष प्रस्तुति की जाएगी तो वहीं बीहट, मंझौल, छपरा, सुतिहार, मढ़ौरा इप्टा द्वारा जनगीतों और आरा, छपरा, मधुबनी इप्टा द्वारा लोकगीतों और मधेपुरा इप्टा द्वारा नारदी गायन का आयोजन किया जाएगा. बीच में लोक गायिका रेणु राज एवं श्वेत प्रीति, मनन गिरि मधुकर एवं नागेन्द्र नाथ पांडेय की विशेष प्रस्तुति होगी. डॉ रंजन ने बताया कि कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण सीवान इप्टा की लाईव पेंटिंग रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें