Chhapra News : त्योहारों में जाम से निबटने की हुई तैयारी
Chhapra News : धनतेरस, दीपावली व आगामी छठ महापर्व को लेकर बाजारों में भीड़ रहेगी. ऐसे में जाम की समस्या भी हो सकती है. इसे लेकर यातायात पुलिस द्वारा तैयारी की गयी है.
छपरा. धनतेरस, दीपावली व आगामी छठ महापर्व को लेकर बाजारों में भीड़ रहेगी. ऐसे में जाम की समस्या भी हो सकती है. इसे लेकर यातायात पुलिस द्वारा तैयारी की गयी है. एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात थाना द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को विशेष गाइडलाइन भी दिया गया है. शहर के सभी इंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर यातायात पुलिस सख्ती से निगरानी करेगी. बड़े वाहनों की आवाजाही कम रहेगी. वहीं जिन रूट पर सुबह आठ बजे से संध्या सात बजे तक वन वे लगाया गया है. वहां भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. खासकर शहर के मेवालाल चौक, गांधी चौक, नगर पालिका चौक, भगवान बाजार, गुदरी, साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना, सांढा आदि इलाकों में जहां अक्सर जाम की समस्या होती है. वहां पर विशेष निगरानी की जायेगी.
सौ से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
त्योहारों में 100 से अधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मी अलग-अलग चौक चौराहों तथा बाजारों में तैनात रहेंगे. विदित हो कि गत वर्ष छठ के दौरान शहर के बाजार समिति, नेवाजी टोला चौक व ब्रह्मपुर के पास महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. क्योंकि बाजार समिति के पास फल का बड़ा मार्केट लगता है. सरकारी बाजार गुदरी में भी गत वर्ष जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हुई थी. ऐसे में इस बार इस समस्या से निबटने के लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है. फल विक्रेताओं को भी सड़क से थोड़ा पीछे हटकर दुकान लगाने का निर्देश दिया जा रहा है. यातायात पुलिस द्वारा सोमवार से ममाइकिंग कराकर भी फुटपाथी दुकानदारों के लिए गाइडलाइन जारी किया जायेगा. वहीं जो लोग बाहर से शहर के बाजारों में आ रहे हैं. उन्हें भी खाली जगह पर बाइक या कार खड़ी करने से संबंधित गाइडलाइन माइकिंग के माध्यम से दिया जायेगा. वहीं नगर निगम ने भी कुछ जगहों पर अस्थायी रूप से पार्किंग स्टैंड बनाये जाने का प्रयास शुरू किया है. शहर के नगर पालिका चौक से सटे खनुआ नाला के निर्माण वाले इलाके के पास खाली जगह पर त्योहारों तक अस्थायी रूप से वाहन पार्किंग करायी जायेगी. सलेमपुर चौक पर भी बाइक लगाने के लिए एक पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिया गया है. उधर कचहरी स्टेशन रोड तथा श्री नंदनपथ में भी जो जगह खाली है वहां लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है