11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरनाथ क्षेत्र सोनपुर मेला में इस बार कुछ नया करने की तैयारी

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर आज सोनपुर अनुमंडल के अधिकारियों की मौजूदगी में डीएम और एसपी ने बैठक की.

छपरा. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर आज सोनपुर अनुमंडल के अधिकारियों की मौजूदगी में डीएम और एसपी ने बैठक की. बताया गया कि इस वर्ष सोनपुर मेला 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर 2024 तक चलेगा. जिला प्रशासन, सारण पर्यटन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सोनपुर मेला के उद्घाटन एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि को आमंत्रित करने हेतु अनुरोध करेगा. मेले में जिला स्तर से कराये जाने वाले कार्यों को लेकर ससमय निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य कराया जायेगा. सोनपुर मेले में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन आदि के लिये निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जायेगी.

परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान

इसके साथ ही मेला परिसर में साफसफाई, भोजन व्यवस्था और टेंट/पंडाल के लिए भी अलग-अलग टेंडर जारी किए जाएंगे. मेले में आने वाले मेहमानों और पशुओं के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. चौबीसों घंटे एम्बुलेंस सुविधा के साथ-साथ पशु चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. सोनपुर मेला स्थल पर आपदा प्रबंधन टीम और भगदड़ नियंत्रण दल भी मौजूद रहेंगे. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी.

एडवेंचर गेम का ले सकेंगे आनंद

इस साल फुटबॉल और क्रिकेट के साथ-साथ नए एडवेंचर स्पोर्ट्स भी मेले का हिस्सा होंगे. इसके अलावा प्रसिद्ध हस्तियों का टॉक शो भी आयोजित किया जायेगा.पुस्तक मेला के आयोजन हेतु भी प्रयास किया जायेगा. मेले का प्रचार-प्रसार पूरे जोर-शोर से किया जायेगा. स्थानीय इलाकों में माइकिंग की जाएगी, मेला क्षेत्र के प्रवेश के सभी मार्गों पर होर्डिंग लगाये जाएंगे. मेले में आयोजित दैनिक कार्यक्रमों को लोगों तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा.

चप्पा चप्पा पर होगी सुरक्षा

मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.पुलिस जगह-जगह हेल्प डेस्क बनाएगी.छेड़छाड़ के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे. लोगों की सुविधा के लिए खोया-पाया काउंटर भी स्थापित किए जायेंगे.

फिर नियंत्रण टीम का गठन

महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अवसर पर भीड़ नियंत्रण हेतु दबाव बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.उचित आपातकालीन प्रवेश और निकास बिंदुओं की स्पष्ट रूप से पहचान की जाएगी और उचित तरीके से साइनेज लगाए जायेंगे. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर,भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सोनपुर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें