chhapra news : जेपीयू के कुलपति ने पेश किया 2024-25 का प्रगति रिपोर्ट कार्ड
chhapra news : जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने विश्वविद्यालय की 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने विश्वविद्यालय की 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने पिछले एक वर्ष में बहुआयामी प्रगति की है और नवाचार के नये आयामों को स्थापित किया है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सुधारों, आधारभूत संरचना के विकास और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई महत्वपर्ण कदम उठाये है. एकेडमिक उपलब्धियां के तहत स्नातकोत्तर विभागों का विस्तार व नये व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का आरंभ किया गया. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में संचालित आठ स्नातकोत्तर विभागों को राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की जिसके अंतर्गत संस्कृत, उर्दू, वनस्पति विज्ञान ,जीव-विज्ञान, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र और गृह-विज्ञान विभागों में 24 शिक्षकों एवं आठ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पद सृजित किये गये. जिससे उच्च शिक्षा के अवसरों का दायरा और भी व्यापक हआ. स्थापना के 33 वर्षों बाद विश्वविद्यालय को यह उपलब्धि हासिल हुई.
नये व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का आरंभ
विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में रोजगार सृजन की संभावनाओं को दृष्टि में रखते हुए 10 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गयी है. इसके अलावा महाविद्यालय में राजभवन व राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित 10 त्रि-वर्षीय और रोजगार सृजन पाठ्यक्रमों को भी पुनः प्रारंभ किया गया. जिससे छात्रों को उद्योग जगत की मांग के अनुसार कौशल हासिल करने के अवसर मिले. यह कदम दम छात्रों के सुनहरे भविष्य की करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.छात्रों के सुनहरे भविष्य की राह खुली
एमओयू व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के तहत जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए सात विश्वविद्यालयों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिससे शैक्षिक एवं अनुसंधान गतिविधियों में गुणवत्तापूर्ण विस्तार हुआ. इन संस्थाओं में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना, बिजनेस इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छतीसगढ़), बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (यूपी), गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, (छत्तीसगढ़) जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, (यूपी) शामिल है.
इस वर्ष विश्वविद्यालय को मिला 91 करोड़ रुपये का मिला अनुदान
विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये की राशि अनुदान स्वरुप प्राप्त हुई है. इसी अभियान के तहत गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ को पांच करोड़ रुपये की राशि अनुदान स्वरुप मिली. डीएवी कॉलेज सिवान को पांच करोड़ की अनुदान राशि मिली. वही राजेंद्र कॉलेज, छपरा को राज्य सरकार से 61 करोड़ की अनुदान राशि मिली. राजेंद्र कॉलेज की गरिमा जो पहले थी उसे फिर से कायम किया जायेगा. इसके अलावा बुनियादी ढांचे का विकास व विस्तार किया गया, जिसमें नया गर्ल्स कॉमन रूम और छात्रावास, केंद्रीय पुस्तकालय भवन, बहुउद्देशीय परीक्ष भवन, सिंथेटिक ट्रैक, कुलपति आवास, अतिथि गृह शामिल है.एक साल में हुई 10 परीक्षाएं
मुख्य उपलब्धियों को बताते हुए कुलपति ने कहा कि पिछले एक साल में विश्वविद्यालय ने 10 परीक्षाएं आयोजित की है और दो अन्य परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित किये हैं. वही अंक पत्रों का संशोधन और डिग्रियों के आवंटन में विश्वविद्यालय ने पिछले एक साल में 13 हजार से अधिक लंबित अंक पत्रों में संशोधन किया है और चार हदार से अधिक लंबित डिग्रियों का आवंटन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है