Chhapra News : होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने की छापेमारी
Chhapra News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक के समीप एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है.
छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला चौक के समीप एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने होटल से कुछ युवक व युवतियों को भी हिरासत में लिया है. जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया की नेवाजी टोला चौक के समीप स्थित खाना जंक्शन होटल में ग्राहकों को खाना खिलाने के साथ-साथ भोजन की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. होटल के संचालक के कमरे से आपत्तिजनक की स्थिति में एक युवती एक महिला व दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि छापेमारी के दौरान होटल संचालक भाग निकलने में सफल रहा है. जिसकी तलाश जारी है. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त होटल में काफी समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. लेकिन नेवाजी टोला चौक पर मौजूद पुलिसकर्मी इससे कैसे अनभिज्ञ थे यह जांच का विषय है. फिलहाल इस मामले में प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है. एसपी डॉ कुमार आशीष से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका है. फिलहाल जांच की जा रही है.युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
छपरा. इंस्टाग्राम पर प्यार और फिर बाद में सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम चार युवकों ने सोची समझी साजिश के तहत दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में भी लिया और मेडिकल जांच के लिए युवती को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. जबकि तीन अन्य दोस्त फरार हो गये हैं. गिरफ्तार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ले का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस को गिरफ्तार युवक ने बताया कि कुछ दोस्त इंस्टाग्राम पर एक लड़की से बातचीत करते थे और उन लोगों ने ही उस लड़की को पीएन सिंह कॉलेज के समीप बुधवार की शाम बुलाया था. लड़की सभी से मिलने के बाद जा रही थी. उसके बाद गिरफ्तार युवक ने भी उस लड़की के साथ कुछ समय बिताया. वहीं रात्रि में पीड़ित लड़की ने भगवान बाजार थानाध्यक्ष को सामुहिक दुष्कर्म के मामले में सूचित किया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. देर रात तक प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है