Loading election data...

सड़े हुए चावल देने पर जनवितरण के दुकानदारों ने किया जमकर हंगामा

मांझी के एजीएम द्वारा सड़े हुए चावल का उठाव कराने से नाराज प्रखंड के जन वितरण दुकानदारों ने मंगलवार को गोदाम परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही चावल का उठाव करने से इनकार कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:14 PM

मांझी.

मांझी के एजीएम द्वारा सड़े हुए चावल का उठाव कराने से नाराज प्रखंड के जन वितरण दुकानदारों ने मंगलवार को गोदाम परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही चावल का उठाव करने से इनकार कर दिया. एजीएम द्वारा जबरन सड़े चावल की उठाव की शिकायत पर मांझी विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने गोदाम का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया और फोन करके इसकी शिकायत सारण के डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से की. जन वितरण के उपभोक्ताओं के गोदाम में सड़े चावल चावल को देखकर विधायक ने एजीएम को कड़ी फटकार लगाई तथा डीएम को मांझी बुलाने की जिद पर अड़ गए. लगभग तीन घण्टे तक गोदाम परिसर में बैठकर विधायक जिले के पदाधिकारियों की प्रतीक्षा करते रहे. बाद में जिला गोदाम प्रबंधक दीपक कुमार,सुजीत कुमार एक्सक्यूटिव,तथा परसा के एमओ रंजीत कुमार राम ने मांझी पहुचे. अधिकारियों के पहुचने पर विधायक ने गोदाम में सड़े चावल को दिखाकर भड़क गए.उन्होंने कहा कि पिछले बार भी जांच में गोदाम में बराबर चावल की आपूर्ति की सूचना पर जाच की गई थी.उसके बाद भी कोई सुधार नही हुआ. विधायक के आरोपों से परेशान पदाधिकारियों ने मांझी के गोदाम में 31 अगस्त तक सड़े चावल को हटाकर उसके स्थान पर फ्रेश चावल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

गोदाम में काम कर मजदूरों ने विधायक से मजदूरी भुगतान की गुहार लगाई : गोदाम में काम कर रहे मजदूरों को संवेदक के द्वार मजदूरी कम तथा तीन माह स्व मजदूरी नही मिलने की शिकायत की.शिकायत पर विधायक ने गोदाम में लगे मजदूरों को प्रति क्विंटल चार रुपये बतौर मजदूरी दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई तथा पिछले तीन महीने का बकाया सहित मानक के मुताबिक मजदूरों की मजदूरी उपलब्ध कराने में पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version