23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल एसपी ने जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

पीएम के कार्यक्रम को लेकर जंक्शन पर भी अलर्ट है पुलिस, रात्रि में भी ट्रेनों समेत प्लेटफार्म पर विशेष निगरानी रहेगी. जंक्शन के आसपास यात्रियों के ठहरने वाले धर्मशाला, होटल, लॉज आदि जगहों पर भी विशेष नजर रहेगी.

छपरा. 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आगमन को लेकर रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रेल एसपी डॉ कुमार आशीष रविवार को पहुंचे. इस दौरान जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर हुसैन व आरपीएफ प्रभरी मुकेश कुमार सिंह के साथ जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर मुख्य द्वार, निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया समेत विभिन जगहों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर बेहतर इंतजाम किये गये हैं. आरपीएफ व जीआरपी प्रभारी को संयुक्त रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही सभी मुख्य द्वार व निकास द्वारा पर हैंड मेटल डिटेक्टर से लैस पुलिस की प्रति नियुक्ति की गयी है.जो आने जाने वाले यात्रियों के सामानों की जांच करेंगे. जंक्शन पर आने वाले सभी यात्रियों को नियमित चेकिंग के बाद ही प्लेटफार्म पर एंट्री होगी. रात्रि में भी ट्रेनों समेत प्लेटफार्म पर विशेष निगरानी रहेगी. जंक्शन के आसपास यात्रियों के ठहरने वाले धर्मशाला, होटल, लॉज आदि जगहों पर भी विशेष नजर रहेगी. वहीं जीआरपी थाने में बैठक कर अपराध नियंत्रण पर भी चर्चा की. लंबित कांड व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी निर्देश दिया. आने जाने वाली ट्रेनों में भी जवानों की प्रतिनुक्ति की गयी है. जो नियमित तौर पर गश्ती करते रहेंगे. जंक्शन पर सुरक्षा को लेकर क्यूआरटीआइ टीम का भी गठन किया गया है. जो चोर उच्चको पर अपनी नजर बनाये हुए है. इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी के पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें