Chhapra News : जलनिकासी में रेलवे नहीं कर रहा मदद, अब निगम करायेगा सफाई व रेलवे करेगा भुगतान
Chhapra News : शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए महापौर, उपमहापौर और नगर आयुक्त समस्या के समाधान के लिए लगातार संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए जलनिकासी की पूर्व की सभी व्यवस्थाओं का ऑन द स्पॉट वेरिफिकेशन करते हुए उसे बेहतर रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. शनिवार को महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के नेतृत्व में टीम शहर के उत्तर साइड की जलनिकासी व्यवस्था का वेरिफिकेशन करने निकली.
Chhapra News : शहर में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए महापौर, उपमहापौर और नगर आयुक्त समस्या के समाधान के लिए लगातार संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए जलनिकासी की पूर्व की सभी व्यवस्थाओं का ऑन द स्पॉट वेरिफिकेशन करते हुए उसे बेहतर रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. शनिवार को महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के नेतृत्व में टीम शहर के उत्तर साइड की जलनिकासी व्यवस्था का वेरिफिकेशन करने निकली. इस दौरान नालों का मुख्य प्वाइंट की सफाई एवं अतिक्रमण के कारण जलजमाव से शहर के बरसाती और मुख्य नाले के पानी की निकासी कैसे हो इसका भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया.
Chhapra News : नगर आयुक्त ने रेलवे से समन्वय स्थापित कर नालों की सफाई का दिया आदेश
शहर के मुख्य नालों और बरसाती पानी की निकासी चंवर की तरफ होती है. इससे जुड़े कई बड़े नाले हैं, जो खनुआ नाले से कनेक्ट है, रेलवे लाइन से सटे नाले से पानी की निकासी की बराबर समस्या बनी रहती है. इसके लिए नगर आयुक्त ने रेलवे से समन्वय स्थापित कर रेलवे क्षेत्रों में नगर निगम के सफाई कर्मी की मदद से नालों की सफाई कराने का आदेश दिया. बताया गया कि साफ-सफाई करवायी भी जा रही है. नगर निगम द्वारा जितना साफ-सफाई में खर्च होगा उसका भुगतान रेलवे द्वारा किया जायेगा.
Chhapra News : डीएम की समीक्षा का दिखा डर
जिलाधिकारी अमन समीर के आदेशानुसार नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्रत्येक माह जलजमाव से संबंधित शहरी एवं ग्रामीण पदाधिकारी के साथ बैठक एवं उस बैठक में दिये गये निर्देश का अनुपालन कितना हुआ उसकी समीक्षा की जाती है. एक बार फिर समीक्षा होनी है. ऐसे में कितना कार्य हुआ है और क्या प्रगति हुई है सभी से रिपोर्ट मांगी जायेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने निगम के कर्मियों द्वारा जितना कार्य किया गया है उसकी रिपोर्ट करने की तैयारी कर रहे हैं और ऑन द स्पॉट भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि शहर में जलजमाव की समस्या फिर सामने न आ सके.
Chhapra News : अमीनों से ली जा रही है मदद
जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण अमीन और शहरी अमीन के साथ मैप के साथ सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा एवं निराकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, उप नगर आयुक्त एवं स्वच्छता पदाधिकारी के साथ युद्धस्तर पर कराये गये कार्य का निरीक्षण किया गया. श्यामचक शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से मुख्य नाले के पानी की निकासी होती रही है, को मैप के माध्यम से शहरी अमीन एवं ग्रामीण अमीन के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है.
Chhapra News : स्थिति में हो रहा सुधार
हालांकि यह बात सही है कि इस तरह के प्रयास से शहर से जलनिकासी में काफी सफलता मिल रही है. इसके परिप्रेक्ष्य में नगर आयुक्त लगातार कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ बैठक एवं अनुश्रवण कर रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, आरसीडी कार्यपालक अभियंता, अनुज कुमार, सिटी मैनेजर, अरविंद कुमार, कनीय अभियंता, नवीन कुमार, डीपीओ मनरेगा उपस्थित थे.
Also Read : Saran News : छपरा : जलजमाव बनी स्थायी समस्या, नहीं हो पा रहा समाधान