19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : दीपावली और छठ पर्व को लेकर रेलवे ने चलायी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

Chhapra News : दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे ने चार जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है.

नयागांव. दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे ने चार जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को त्योहारों में सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा. इन ट्रेनों के मार्ग, समय और कोचों का विवरण निम्नानुसार है.

कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल गाड़ी संख्या 09803/09804 जो कोटा और दानापुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन का रूट गुना, सागर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरेगा. यह ट्रेन कोटा से 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर रविवार और गुरुवार को चलेगी, जबकि दानापुर से 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन का प्रस्थान समय कोटा से रात 9:25 बजे है और अगले दिन शाम 8 बजे यह दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर से रात 9:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10:25 बजे कोटा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 19 तृतीय एसी कोच लगाये गये हैं. इसके अलावा पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल गाड़ी संख्या 05739/05740 जो न्यूजलपाईगुड़ी और पटना के बीच यह स्पेशल ट्रेन सिलीगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, और मोकामा के रास्ते चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन 2 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा. यह ट्रेन न्यूजलपाईगुड़ी से सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 5:40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना से शाम 7:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9:30 बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेगी. इसमें प्रथम एसी का 1, द्वितीय एसी के 2, तृतीय एसी के 6, इकोनॉमी एसी का 1, और शयनयान के 6 कोच लगाए गये हैं.

कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल (गाड़ी संख्या 07541/07542)

कटिहार और दौरम मधेपुरा के बीच चलने वाली इस ट्रेन का रूट पूर्णिया, बनमनखी, जानकीनगर, और मुरलीगंज से होकर गुजरेगा. यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी. कटिहार से इस ट्रेन का प्रस्थान समय शाम 7 बजे है, और यह रात 10 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी. वापसी में दौरम मधेपुरा से रात 10:45 बजे प्रस्थान कर रात 2:30 बजे कटिहार पहुंचेगी.

कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल (गाड़ी संख्या 05744/05743)

कटिहार और छपरा के बीच यह स्पेशल ट्रेन नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर और सोनपुर से होते हुये चलेगी. यह ट्रेन कटिहार से 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर गुरुवार, रविवार और सोमवार को चलेगी, जबकि छपरा से 28 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी. कटिहार से प्रस्थान का समय शाम 4 बजे है और यह रात 12:20 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में छपरा से सुबह 4:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस ट्रेन में द्वितीय एसी का 1, तृतीय एसी के 3, शयनयान के 12, और साधारण के 5 कोच लगाए गए हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र का कहना है कि ये स्पेशल ट्रेनें त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगी.

कटिहार और छपरा के बीच नवंबर तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

संवाददाता, छपरा. दिवाली व छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये कटिहार-छपरा-कटिहार पूजा स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जायेगा. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह गाड़ी कटिहार से 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, रविवार व सोमवार को और छपरा से 28 अक्टूबर 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं मंगलवार को 15 फेरों के लिये चलाने का निर्णय किया गया है. 05744 कटिहार से चार बजे संध्या प्रस्थान कर नौगछिया, थाना बिहपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा होते हुये दूसरे दिन रात्री 12. 20 में छपरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05743 छपरा से सुबह 04.30 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशन होते हुए दोपहर 12.30 बजे कटिहार पहुंचेगी. इस गाड़ी में सेकेंड एसी के एक थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 12 और पांच जेनरल बोगियां समेत एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें