20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी शोभायात्रा की ड्रोन से होगी निगरानी

छपरा शहर स्थित विकास भवन के सभागार में छपरा सदर एसडीएम संजय कुमार राय, छपरा सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह, सदर छपरा यातायात डीएसपी बसंती टुंडु के नेतृत्व में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी.

छपरा शहर स्थित विकास भवन के सभागार में छपरा सदर एसडीएम संजय कुमार राय, छपरा सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह, सदर छपरा यातायात डीएसपी बसंती टुंडु के नेतृत्व में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति बैठक की गयी. बैठक में चैती छठपूजा, आंबेडकर जयंती, रामनवमी, ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मानने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान एसडीएम संजय कुमार राय ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से अपने-अपने क्षेत्र के विषय पर जानकारी देने एवं सुझाव देने की बात कही. सभी ने बारी-बारी से सुझाव दिये और और सेंसिटिव जगह के बारे में जानकारी दी. इस दौरान शहर के नयी बाजार एवं छोटी मस्जिद पर शोभायात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा की मांग की गयी. साथ ही शोभायात्रा के दौरान पुलिस की मौजूदगी एवं मेडिकल टीम की मांग की गयी. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुन्ना, पार्षद दीना चौधरी, चांद किशोरी सिंह, पूर्व मुखिया गणेश मिश्रा ने कहा कि छपरा-मांझी मुख्य पथ रिविलगंज गोदना मोड़ के आसपास लगभग एक किलोमीटर में स्थानीय नागरिकों द्वारा नाला का पानी सड़क पर बहाया जाता है, जिससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है. साथ ही सफेद बालू लदी बड़ी-छोटी वाहनों का परिचालन अधिक हो रहा है. जिसे लोगों की धूल उड़ने से परेशानियां बढ़ गयी हैं, जिस पर रोक लगाने की मांग की गयी. छठव्रतियों के लिए राजेंद्र सरोवर पोखरा की साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग करने की मांग की गयी. सभी बातों पर अमल करते हुए एसडीएम संजय कुमार राय ने कहा कि आचार संहिता लागू है. इसको ध्यान में रखते हुए पर्व को आपसी भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की और कहा कि अबकी बार रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जायेगी. सादी वर्दी में भी भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा. हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जायेगी. एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर है. उन्होंने ने कहा कि अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले आरोपित किसी भी सूरत पर बक्से नहीं जायेंगे. रामनवमी पर अबकी बार निकलने वाला शोभायात्रा रिविलगंज में चार जगहों से, परसा में छह जगह एवं मकेर से 16 जगहों सहित अन्य प्रखंडों से निकाली जायेगी. बैठक में रिविलगंज बीडीओ लालबाबू पासवान, थानाध्यक्ष सुभाष पासवान, राजद के जिलानी मोबीन, पार्षद दीना चौधरी, धर्मेंद्र सिंह मुन्ना सहित अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें