दाउदपुर (मांझी)
. जेपी विश्वविद्यालय इकाई जैतपुर दाउदपुर के प्रांगण ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर केपी श्रीवास्तव व प्रोफेसर विश्वामित्र, प्रोफेसर राजेश नायक खेल समन्वयक, डॉ शेखर कुमार खेल पदाधिकारी एवं कालेज के प्राध्यापकों प्रोफेसर आफताब आलम, डॉ आशीष कुमार,डॉ स्वर्ग दीप शर्मा, डॉ संजय कुमार,डॉ उपेन्द्र कुमार डॉ चन्द्रभान राम आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में नन्द लाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर- दाउदपुर सारण, जगदम कालेज, छपरा, राजेन्द्र कालेज, छपरा, विद्याभवन कालेज, सिवान, राम जयपाल कालेज, छपरा के लिए वाइएनसी कालेज के 45किलो, 55किलो, 70किलो के गोल्ड, सिल्वर पदक के लिए छात्र, छात्राओं की अलग-अलग प्रतियोगिता करायी गयी. कुशल रेफरी के निर्देशन में व पूरे कार्यक्रम का माँनिटरी राजेश नायक खेल समन्वयक, डॉ शेखर कुमार खेल पदाधिकारी के नेतृत्व में सफल सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में सफल घोषित छात्राओं में- 45 किलो में गोल्ड मेंडल-शिल्पी कुमारी व 45किलो सिल्वर प्रीति कुमारी नंदलाल सिंह महाविद्यालय, 55 किलो गोल्ड- अंजली कुमारी भिबीएम, सिल्वर-कल्पना कुमारी आरसीसी, 70 किलो गोल्ड- संगीता कुमारी आरजेसी, काजल कुमारी जेपीएम, छात्रों में 55 किलो गोल्ड मेडल- सूर्यकांत कुमार वैभव आरजेसी, सिल्वर जितेंद्र कुमार जेएलसी, 70 किलो गोल्ड मेडल- अभिषेक कुमार वाइएनसी, सिल्वर- सत्येंद्र कुमार आदि ने अपने सफल प्रदर्शन से कार्यक्रम में चार- चांद लगाया. राम जयपाल सिंह महाविद्यालय को विजेता व नन्द लाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर सारण को उप विजेता घोषित हुए. वही रोमांचक आयोजन से अन्य छात्राओं व दर्शकों में जिज्ञासा बड़े पैमाने पर देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है