Chhapra News : रसूलपुर के छात्र रोहित के शव का दिल्ली में किया गया अंतिम संस्कार, परिजनों में मातम का माहौल
Chhapra News : मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की अहले सुबह आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक वेगनार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गयी. जहां से गाड़ी का नंबर प्लेट टूटी हुई मिलने की बात कही गई है. यूपी पुलिस द्वारा बताया गया है कि कार में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
एकमा . सीमावर्ती यूपी के मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 110 पर हुयी भीषण सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौके होने का मामला सामने आया है. जिनमें से एक युवक सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चनचौरा गांव का निवासी बताया गया है. मृतक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के चनचौरा गांव निवासी राजकुमार प्रसाद सिंह के पुत्र रोहित कुमार (22) के रूप में की गई है. मृतक के चाचा अमरजीत उर्फ मालिक प्रसाद, चाचा सीआरपीएफ कर्मी मंटू प्रसाद सिंह व चचेरे भाई अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक रोहित कुमार सेकेंड फ्लोर मुकुंदपुर मुकुंद विहार पार्ट-2 छोटा शिव मंदिर आजादपुर, दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रहता था. वह दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र था. साथ में सड़क किनारे गुड्डा-गुड्डी बेचने का भी काम करता था. उसके परिजन दिल्ली के आजादपुर में रहते हैं. जबकि कुछ परिवार के सदस्य पैतृक गांव चनचौरा में भी रहते हैं. दुर्घटना में मृत्यु की सूचना मिलते ही दिल्ली के आजादपुर व रसूलपुर के चनचौरा स्थित घर के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दिल्ली में ही परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों के द्वारा दिल्ली में ही मंगलवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उधर सड़क दुर्घटना में भतीजा के मृत्यु की सूचना मिलने के बाद पैतृक गांव चनचौरा से उसके चाचा अमरजीत उर्फ मालिक प्रसाद भी मंगलवार को शाम तक दिल्ली पहुंच गये. गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की अहले सुबह आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक वेगनार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गयी. जहां से गाड़ी का नंबर प्लेट टूटी हुई मिलने की बात कही गई है. यूपी पुलिस द्वारा बताया गया है कि कार में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि घायल दो अन्य लोगों का उपचार गंभीर हालत में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है