छपरा नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मुहल्ले में 20 मई को बूथ नंबर 318 व 319 पर मतदान के दौरान भाजपा व राजद के समर्थकों के बीच उपजे विवाद के बाद हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत तथा दो लोगों के घायल होने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त बड़ा तेलपा नयी बस्ती निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र रविकांत सिंह उर्फ राम प्रताप सिंह की राइफल की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा एसपी डॉ गौरव मंगला ने डीएम से की है. रविकांत सिंह अभी मंडल कारा में भाजपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रामाकांत सिंह के साथ कारा में बंद है. वहीं रामाकांत सिंह के पास से जब्त बरामद रिवाल्वर जिसकी अनुज्ञप्ति वैशाली जिले से निर्गत रहने की बात बतायी गयी है उसका सत्यापन कर शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई भी जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है. मालूम हो कि 21 मई को गोलीबारी के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 56 कारतूस उनके आवासन स्थल से बरामद किये थे. घटनास्थल से एक कारतूस तथा चार खोले भी बरामद किये गये थे. इन सबको भी फाॅरेंसिक जांच लैब पुलिस ने भेज दिया गया है. वहीं घटना के दिन ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर की टीम ने आकर पूरे मामले की जांच की थी. साथ ही विभिन्न सैंपल एकत्र कर ले गयी है. उधर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले में एसआइटी का गठन कर लगातार छापेमारी करायी जा रही है. हालांकि अब भी 10 अभियुक्त फरार हैं. वहीं पुलिस के द्वारा घटना के समय के वीडियो फुटेज भी बरामद किये गये हैं, जिसका सत्यापन सीसीटीवी आदि के माध्यम से किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार जैसे ही कोर्ट से कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश होता है पुलिस फरार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी. उधर पुलिस अधीक्षक द्वारा रविकांत सिंह की राइफल की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा को लेकर डीएम अमन समीर ने कहा कि एसपी की अनुशंसा पर एक-दो दिन में ही निर्णय ले लिया जायेगा. वहीं एक अन्य अभियुक्त के रिवाल्वर का लाइसेंस वैशाली से निर्गत है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है