Loading election data...

सारण में टूट रहा रिकॉर्ड, तापमान @ 43 डिग्री पार

तापमान में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को सारण जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री को पार कर गया. अभी राहत की उम्मीद नहीं है. सुबह सात बजे अधिकतम तापमान 41 डिग्री था. 10 बजते ही कड़ी धूप व लू का असर बढ़ने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:10 PM

तापमान में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को सारण जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री को पार कर गया. अभी राहत की उम्मीद नहीं है. सुबह सात बजे अधिकतम तापमान 41 डिग्री था. 10 बजते ही कड़ी धूप व लू का असर बढ़ने लगा. तापमान बढ़ते ही लोग बार-बार गूगल पर मौसम का अपडेट भी ले रहे हैं. गूगल द्वारा अधिकतम तापमान 43 डिग्री जरूर बताया जा रहा है, लेकिन 49 से 50 डिग्री तापमान होने का अनुभव लोग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गत वर्ष से अधिक गर्मी इस बार जून महीने में पड़ रही है. यदि दो-तीन दिनों के अंदर बारिश नहीं होती है, तो जिले का तापमान 45 डिग्री को भी पार कर सकता है. इसके पहले वर्ष 2017 में जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री हो गया था. ऐसे में इस बार की गर्मी को देखते हुए पिछले कुछ सालों के गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं. छपरा बस स्टैंड से रांची, बोकारो, सिलीगुड़ी, कोलकाता आदि जगहों तक जाने वाले बसों में भी यात्रियों की संख्या बीते तीन-चार दिनों में घट गयी है. एसी बसों में टिकट की किल्लत हो रही है. बढ़ती गर्मी के कारण ट्रेन से भी लोग यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. खासकर दिल्ली, कोलकाता आदि जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कुछ कम हुई है. गर्मी बढ़ते ही जिन लोगों ने पहले से लंबी दूरी की यात्रा की प्लानिंग की थी. वह अपना टिकट भी कैंसिल करा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version