Chhapra News : अंकपत्र, प्रवेश पत्र व पंजीयन की त्रुटियों के लिए कॉलेजों में ही होगा आवेदन

Chhapra News : अंक पत्र, प्रवेश पत्र व पंजीयन प्रमाण पत्र में आयी त्रुटियों के सुधार के लिए अब से विश्वविद्यालय में नहीं, बल्कि संबंधित कॉलेजों में ही आवेदन लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:28 PM

छपरा. अंक पत्र, प्रवेश पत्र व पंजीयन प्रमाण पत्र में आयी त्रुटियों के सुधार के लिए अब से विश्वविद्यालय में नहीं, बल्कि संबंधित कॉलेजों में ही आवेदन लिया जायेगा. विगत कुछ माह से अंक पत्र, पंजीयन और प्रवेश पत्र में त्रुटियों के सुधार के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय में लगातार अफरातफरी का माहौल हो रहा है. जिसके बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है कि सुधार के लिए छात्र-छात्राएं अपने कॉलेज में ही आवेदन देंगे. कॉलेज स्तर पर पहले आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जायेगा. इसके बाद कॉलेज से ही एक प्रतिनिधि के माध्यम से विश्वविद्यालय को सुधार के लिए भेजा जायेगा. महाविद्यालय द्वारा ही आवेदन देने वाले छात्रों को सुधार प्रक्रिया पूरी होने के लिए एक अवधि निर्धारित कर दी जायेगी. उक्त अवधि के अंदर ही त्रुटियों का निबटारा हो जायेगा. ऐसे में छपरा के अलावे सीवान व गोपालगंज के छात्रों को काफी राहत होगी. त्रुटी के निवारण हेतु पहले सुदूर ग्रामीण इलाकों के छात्रों को भी विश्वविद्यालय आना पड़ता था .जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी.

सर्टिफिकेट के सुधार के लिए विवि में ही देना होगा आवेदन : विश्वविद्यालय द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि सर्टिफिकेट में सुधार के लिए आवेदन विश्वविद्यालय स्तर पर ही लिया जायेगा. छात्र-छात्राओं के मूल सर्टिफिकेट में किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो वह अपने डॉक्यूमेंट को विश्वविद्यालय में जमा करेंगे. जहां एक महीने के अंदर उनके सर्टिफिकेट की त्रुटियों को सुधार कर दिया जायेगा. आवेदन के साथ छात्रों को अपना इमेल भी देना होगा. सुधार की सूचना इमेल पर ही जायेगी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सौ से 150 आवेदन सुधार के लिए विश्वविद्यालय में आ रहे हैं. जिनकी त्रुटियों का सुधार 15 से 20 दिनों के भीतर कर दिया जा रहा है. जो छात्र-छात्राएं आवेदन दे रहे हैं. उनके आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. उसके बाद सुधार की प्रक्रिया का स्टेटस प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट भी हो रहा है. विश्वविद्यालय ने छात्रों से आग्रह किया है कि छात्र पहले पोर्टल पर आवेदन का स्टेटस देख लें. उसके बाद ही सर्टिफिकेट लेने के लिए विश्वविद्यालय आयें.

छात्र-छात्राओं को दो से तीन दिनों में मिलेगा सर्टिफिकेट

विश्वविद्यालय में अर्जेंट मोड में भी आवेदनों का निबटारा किया जा रहा है. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि सर्टिफिकेट के लिए छात्र-छात्राएं अर्जेंट मोड में भी आवेदन दे सकते हैं. हालांकि उसके लिए उचित कारण प्रस्तुत करना होगा. कई छात्र-छात्राओं को विभिन्न संस्थाओं में काउंसेलिंग व नामांकन करने के लिए अविलंब सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है. वैसे छात्र-छात्राओं को अर्जेंट मोड में आवेदन के साथ शुल्क जमा करना होगा. इसके बाद दो से तीन दिनों के अंदर ही उनका सर्टिफिकेट इश्यू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version