छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) के लिए अप्लाइ की प्रक्रिया आज 23 दिसंबर को क्लोज हो जायेगी. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑफलाइन मोड में आज संध्या चार बजे तक विश्वविद्यालय पीएचडी सेक्शन में आवेदन जमा कर सकते हैं. पूर्व में जितने आवेदन ऑनलाइन मोड में मिले हैं. उन सब की स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
वहीं अप्लाइ की अंतिम तिथि तक जो आवेदन ऑफलाइन मोड में मिलेंगे. उनकी स्क्रूटनी भी 26 दिसंबर तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा 15 जनवरी से पहले संभावित है. जिसकी तैयारी में अभी से ही विश्वविद्यालय जुट गया है. विदित हो कि इस साल प्रवेश परीक्षा नये पैटर्न पर ली जानी है. पीएचडी प्रवेश परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें 100-100 अंक के दो पेपर आयोजित होंगे. जिसके लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया जायेगा. फर्स्ट पेपर में छात्रों से बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं दूसरे पेपर में जेपीयू के पीजी पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरा पत्र सब्जेक्टिव होगा. जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत जिन विषयों की पढ़ाई पीजी में होती है. उस पाठ्यक्रम के चारों सेमेस्टर में से प्रश्न निर्धारित रहेंगे. ऑब्जेक्टिव प्रश्न में किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. जो अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात है.
फर्स्ट पेपर में होंगे दो-दो अंक के 50 प्रश्न
फर्स्ट पेपर के अंतर्गत 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न रहेंगे. जिसमें दो-दो अंक के कुल 50 प्रश्न शामिल होंगे. फर्स्ट पेपर सामान्य अध्ययन व छात्रों की रिसर्च क्षमता पर आधारित होगा. इसे कुल सात भाग में बांटा गया है. जिसमें रिसर्च क्षमता के तहत 20 अंक के 10 प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं भाषा से 20 अंक के 10 प्रश्न, लॉजिक रिजनिंग से 10 अंक के पांच प्रश्न, न्यूमेरिकल से 10 अंक के पांच प्रश्न, डाटा इंटरप्रिटेशन से 10 अंक के पांच प्रश्न, पर्यावरण संरक्षण से 20 अंक के 10 प्रश्न तथा कंप्यूटर से 10 अंक के पांच प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीं दूसरे पेपर में पीजी में पढ़ाये जाने वाले विषयों पर आधारित 100 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे.
दूसरे पत्र में 11 प्रश्नों का देना होगा उत्तर
विदित हो कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत मानविकी संकाय, विज्ञान संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय के अंतर्गत 17 विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है. जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, इतिहास, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, रसायण शास्त्र, भौतिकी, गणित व जुलॉजी शामिल है. इन्हीं विषयों में से पीएचडी टेस्ट के दूसरे पत्र में 100 अंक के प्रश्न शामिल रहेंगे. प्रश्न पत्र तीन ग्रुप में बांटा जायेगा. ग्रुप ए में कुल आठ प्रश्न होंगे. जिनमें से पांच प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा. प्रत्येक प्रश्न छह-छह अंक के होंगे. वहीं ग्रुप बी में सात प्रश्न रहेंगे. जिसमें चार प्रश्न का उत्तर अनिवार्य है. प्रत्येक प्रश्न 10-10 अंक का होगा. वहीं ग्रुप सी में 15-15 अंक के चार दीर्घउत्तरीय प्रश्न होंगे.न्यूनतम 50 प्रतिशत है क्वालिफाइंग अंक
पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत अंक क्वालीफाइंग मार्क्स निर्धारित किया गया है. वहीं आरक्षण श्रेणी में आने वाले छात्र-छात्राएं न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त प्राप्त कर पीएचडी प्रवेश प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाइ कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है