छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार सभी महत्वपूर्ण सड़कों, नालों आदि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. शुक्रवार को शहर के नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक और डाक बंगला रोड में एक बार फिर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला और कई जगह से अतिक्रमण हटाया गया. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने बताया कि जैसे ही फोर्स मिलेगा पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की वजह से पुलिस बल की कमी हो गयी है. मेला के बाद हर वार्ड में अभियान चलेगा. फिलहाल मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी हो की दर्जनों की संख्या में लोगों ने नालों पर मकान और दुकान बना दिया था जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने कई बार इन इलाकों का निरीक्षण किया था, सड़कों की नापी करायी गयी थी. कई बार नोटिस और सूचना के बावजूद लोगों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था. अब प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और पहले से तय अतिक्रमण वाले स्थान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जानकारी हो की जिलाधिकारी का निर्देश पर पूरे जिले भर में अतिक्रमण वाले सड़क और नाला की सूची तैयार की गयी है और सभी जगह अभियान चल रहा है. मुख्य रूप से नगर निकाय क्षेत्र और मुख्य सड़क जिनसे होकर बड़े वाहन गुजरते हैं और भीड़भाड़ वाला इलाका शामिल है. शहर में एक भी जगह अतिक्रमण नहीं रहेगा कहीं कोई भेदभाव नहीं बरता जायेगा. अगर कहीं और भी अतिक्रमण है तो लोग जानकारी दे सकते हैं इसे गुप्त रखा जायेगा.मढ़ौर में नगर परिषद की टीम ने हटाये अस्थाई अतिक्रमण
मढ़ौरा. नगर पंचायत ने मुख्य बाजार से अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरु किया है. कार्यपलक पदाधिकारी बबलू कुमार ने खूद के नेतृत्व में मुख्य बाजार के कई स्थानों का नपं कर्मियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान जहां जहां मुख्य बाजार में सड़क का अतिक्रमण दिखा दुकानदारों को सख्त हिदायद दी. वही अतिक्रमण के लिए जुर्माना राशि की वसूली की. बता दें की मुख्य बाजार में इधर के दिनों में अस्थाई अतिक्रमण से समस्या बढ़ रही थी. डबरा नदी पुल के आसपास और स्टेशन रोड में दुकानदारों द्वारा की गई अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गयी है. ईओ बबलू कुमार ने दुकानदारों के सड़क तक फैला कर रखे समान के लिए जुर्माना वसूलते हुए दुबारा अतिक्रमण नही करने की हिदायद दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है