विकास मित्रों के रिक्त पदों पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप करें बहाली : डीएम

सारण के डीएम अमन समीर ने सोमवार को सामाजिक कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांग सशक्तीकरण के तहत जिले में चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:44 PM

सारण के डीएम अमन समीर ने सोमवार को सामाजिक कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांग सशक्तीकरण के तहत जिले में चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. जिला कल्याण पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित या आश्रित को मुआवजे की प्रथम किश्त सात दिनों के अंदर किसी भी हाल में करें. एससी-एसटी हॉस्टल के छात्रों का आइकार्ड बनाने का निर्देश दिया, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो सके. छात्रों के लिए प्रत्येक सप्ताह प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया जाये. उन्होंने मढ़ौरा के राजकीय आंबेडकर आवासीय विद्यालय के जर्जर भवन के मद्देनजर तत्काल किसी अन्य भवन में स्थानांतरित कर संचालित करने तथा नये भवन का निर्माण कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. डीएम ने विभाग द्वारा संचालित पाक् प्रशिक्षण केंद्र का प्रचार-प्रसार कर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा. वहीं हॉस्टल के छात्रों को इससे जोड़ने का निर्देश दिया. डीएम ने डीडीसी प्रियंका रानी से इसमें गुणात्मक सुधार का प्रस्ताव देने को कहा, जबकि विकास मित्रों के रिक्त पदों पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप नियोजन करने, महादलित टोलों में स्वीकृत 57 सामुदायिक भवन सह वर्क शेड में शेष बचे 27 के निर्माण की अद्यतन रिपोर्ट तलब की. सीसम बीपीएससी प्रोत्साहन योजना का लाभ योग्य अभ्यर्थियों को देने की पहल करने का निदेश दिया. उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी विद्यालयों एवं छत्रावासों का प्रत्येक माह वरीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने का निर्देश दिया. अल्पसंख्यक कल्याण की समीक्षा के दौरान गोदना में आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु चिह्नित वक्फ की जमीन की कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द निर्माण शुरू कराने का निदेश दिया. वहीं अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण, वक्फ विकास योजना के तहत तीन मंजिला सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने के साथ ही अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया. विभिन्न पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों के बंद पेंशन की त्रुटि निवारण कर भुगतान करने की हिदायत दी. पारिवारिक लाभ योजना के तहत सभी उपयुक्त मामलों में आवेदन सृजित कराकर लाभान्वित करने का निदेश दिया. मुख्यमंत्री अंतरजातीय एवं निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने को कहा. बैठक में डीडीसी, डीडब्लूओ, डीएमडब्लूओ, एडी डीएसएससी, एडी दिव्यांग सशक्तीकरण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version