शहर में नहीं है ऑटो के लिए कोई स्टैंड, सड़क बना पार्किग जोन

सड़कों पर हो रही ऑटो की पार्किंग, परिवहन विभाग व नगर निगम सुस्त, सड़क पर बेतरतीब ढ़ंग से ऑटो खड़ा करने से हो रही है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:13 PM

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर ऑटो के अघोषित स्टैंड पर परिवहन विभाग और निगम द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. सड़क पर जाम लगने के साथ ही हादसे की भी संभावना बन रही है. एक नहीं कई चौराहे व सड़क पर इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. शहर में ओवरब्रिज से कचहरी स्टेशन रोड, जोगिनिया कोठी रोड, नगर पालिका चौक रोड, मोना चौक रोड, साहिबगंज रोड, थाना चौक रोड, डाक बंगला रोड, दरोगा राय चौक रोड, भगवान बाजार रोड, श्याम चक रोड, गुदरी बाजार रोड पर जगह-जगह ऑटो के अघोषित स्टैंड बन चुके हैं. साहेबगंज चौक के मोड़ पर ऑटो खड़े हो रहे हैं. साथ ही चौक से डाकबंगला रोड जाने वाले एकता भवन के समीप भी सड़क पर बेतरतीब तरीके से ऑटो खड़े किए जा रहे हैं. इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. ऑटो खड़े रहने से दूसरी दिशा से आ रहे वाहन नहीं दिख पाते हैं।इसी तरह भगवान बाजार रोड पर आठ से दस ऑटो सड़क व दुकानों के सामने खड़े रहते हैं.इनकी वजह से मार्ग पर जाम के साथ दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

गुदरी में भी नहीं है ऑटो स्टैंड

वहीं गुदरी चौक और गुदरी बाहरी मोड़ पर ऑटो बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं, जबकि इनके लिए स्टैंड की व्यवस्था की गयी है. इसी तरह दरोगा राय चौक पर ऑटो कतार से खड़े रहते हैं. शहर के बस स्टैंड मार्ग पर ऑटो बेतरतीब तरीके से खड़े रहते है. इससे बसों और दुकानों में आने वाले ग्राहकों को गाड़ियां खड़ी करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

हर चौक के पास स्टैंड की जरूरत

शहर में करीब दो से तीन हजार ऑटो संचालित हैं. इनके लिए व्यापक तौर पर हर चौराहे में स्टैंड की जरुरत है. दरअसल 50 से 100 ऑटो चालक हर चौराहे पर रहते हैं, जहां से वे सवारी लेने और छोड़ते हैं. निगम को सर्वे करके स्टैंड बनाना चाहिए, ताकि आम लोगों व ऑटो चालकों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके.

सड़क किनारे ठेले और ऑटो भी जाम लगा रहे

साधा ओवरब्रिज से थाना चौक पर सड़क किनारे फल के ठेले और ऑटो की अघोषित पार्किंग से गुजरना मुश्किल हो गया है. यदि जगदम कॉलेज ढाला बंद हो जाता है तो सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। कई बार इसे हटाया गया है, लेकिन फिर से वही स्थिति बन जाती है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर निगम की ओर से वाहन स्टैंड के लिए स्थायी व्यवस्था की जा रही है. जो स्टैंड बनाये गये हैं ऑटो वाले उसका सदुपयोग नहीं कर रहे हैं अब कार्रवाई होगी. परिवहन विभाग को साथ लेकर अभियान चलाया जायेगा. – नीरज कुमार झा, सिटी मैनेजर, छपरा

Next Article

Exit mobile version