21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात के बाद डाकबंगला रोड में गिरा पेड़, चपेट में आने से दो राहगीर जख्मी

शहर के व्यस्तम डाक बंगला चौराहा स्थित पीडब्लूडी कार्यालय के समीप तेज़ बारिश के बाद वर्षो पुराना एक पेड़ अचानक गिर गया.

शहर के व्यस्ततम इलाके में पेड़ गिरने से काफी देर तक रहा अफरा-तफरी का माहछपरा. शहर के व्यस्तम डाक बंगला चौराहा स्थित पीडब्लूडी कार्यालय के समीप तेज़ बारिश के बाद वर्षो पुराना एक पेड़ अचानक गिर गया. जिस कारण उस रास्ते से गुज़र रहे दो राहगीर पेड़ में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी तपेश्वर प्रसाद का पुत्र बैद्यनाथ प्रसाद तथा ईशुआपुर थाना क्षेत्र के अहमद अली बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार घायल बैद्यनाथ प्रसाद जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत है और वह जिलाधिकारी आवास से कुछ कागजात लेकर कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच अचानक पेड़ गिर गया और वह उसकी चपेट में आ गये. वहां से गुजर रहे राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालांकि स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष को दी. वहीं स्थानीय दुकानदारों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने दोनों की स्थिति को खतरे से बाहर बताया. जानकारी के अनुसार बारिश को लेकर कई जगह पर मिट्टी धंस गयी है. वहीं कई जगहों पर निर्माण कार्य के कारण सड़क किनारे भी जर्जर स्थिति दिख रही है. इसी क्रम में यह बड़ा हादसा हुआ. गनीमत रही की आसपास के स्कूल में बच्चों की छुट्टी हो गयी थी. अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि यह शहर का व्यस्ततम इलाका है और यहां से दिन के 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक आवागमन चालू रहता है और पूरी तरह से इधर भीड़ भाड़ रहती है. वैकल्पिक मार्ग से जान बचाकर निकले लोग, फुटपाथी दुकानदारों में भी दहशत पेड़ गिरने की घटना के बाद जहां कुछ देर के लिए चौक पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. तो वही इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहन वैकल्पिक मार्ग से होकर निकलने लगे. इसी बीच रामराज्य चौक, गुरुकुल स्कूल के समीप से वाहनों के गुजरने से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि छोटे वाहन निचली सड़क से निकल गये. लेकिन अधिकारियों के वाहन भी इस जाम में कुछ देर के लिए पूरी तरह से फंस चुके थे. हालांकि सूचना के बाद वन विभाग की टीम व नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया. आसपास पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गयी. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गयी. इस घटना के बाद पेड़ के नजदीक दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों में भी दहशत का माहौल दिखा. दुकानदार दुकान छोड़कर भागते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें