गुदरी में सड़क का होगा निर्माण, जलजमाव से मिलेगी मुक्ति
गुदरी में सड़क का होगा निर्माण, जलजमाव से मिलेगी मुक्ति
छपरा. शहर के गुदरी की जलजमाव से निजात मिलनेवाली है. विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने विधायक कोष से गुदरी बाजार से टक्कर मोड़ तक के सड़क निर्माण की अनुशंसा प्रथम फेज में की है. इस दौरान विधायक ने बताया कि गुदरी की समस्या को दूर करने के लिए दिनांक 15 मई, 2020 को ही संबंधित विभाग को निर्माण के संबंध में आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित कर दिया गया था. सिर्फ इंतजार प्रशासनिक स्वीकृति का था जो लगभग अब अंतिम चरण में है.
इस समस्या को लेकर काफी मैं प्रयासरत था जो अब बहुत जल्दी ही समाप्त होनेवाली है. गुदरी बाज़ार की प्रत्येक तरफ के सड़क का निर्माण होगा. प्रथम फेज में गुदरी बाजार से टक्कर मोड़ तक की सड़क एवं नाले का निर्माण होगा. पहले ही बुडको के माध्यम से माशुमगंज से गुदरी बाज़ार तक की सड़क व नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. गुदरी के व्यापारियों, आमजनों के लिए बहुत पहले ही अतिआवश्यक शौचालय एवं स्नानागार का निर्माण करवाया जा चुका है. गुदरी बाज़ार में मार्केट की सड़क भी पहले ही बन चुकी है. वहीं गुदरी के सलापतगंज में भी सड़क नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है