छपरा. प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने प्रमंडलीय मुख्यालय की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, यातायात पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने शहर में इ-रिक्शा, ऑटो और अन्य वाहनों के लिए मार्ग निर्धारित करने को लेकर प्लान तैयार किया. साथ ही दशहरा और रावण वध को लेकर तैयार किए गये यातायात व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली. आयुक्त को डीएम अमन मसीर ने बताया कि शहर में इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा के परिचालन के लिए अलग-अलग रूट चिन्हित किया गया है. साथ ही ऑटो पड़ाव के लिए संभावित स्थल के रूप में गांधी, चौक, दारोगा राय चौक, सरकारी बस स्टैंड, मेथवलिया चौक और नेवाजी टोला चौक को चिन्हित किया गया है. आयुक्त ने सभी चिन्हित रूट पर ट्रैफिक लोड का सर्वे या आकलन कर आवश्यक्ता अनुसार इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा के परिचाल की अनुमति देने को कहा. अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर विभिन्न रूटों में इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा की परिचालन की अनुमति दी जा सकती है. इसके उपरांत आम लोगों व अन्य से फीडबैक या सुझाव प्राप्त इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है. कुछ प्रतिशत इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा को रिजर्व में किसी भी रूट में जाने का प्रावधान किया जा ना चाहिए. सभी इ-रिक्शा व ऑटो रिक्शा को नियमानुसार निबंधन कराना है. दुर्गा पूजा के बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी. परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी. बगैर परमिट के परिचालन करने वाले बसों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी. बैठक में उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी कमर आलम, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बसंती टूटू आदि थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है