Sonepur Mela : साबरी ब्रदर्स ने देर न हो जाये कहीं देर न हो जाये… से बांधा समां

Sonepur Mela : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित साबरी ब्रदर्स की सूफी गायकी लोगों को खूब पसंद आया. जब तक कार्यक्रम चला श्रोता अपने स्थान पर जम रहे. यू कहे कि पूरी शाम उस्ताद अमीन साबरी और साबरी ब्रदर्स के नाम रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:22 PM

छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित साबरी ब्रदर्स की सूफी गायकी लोगों को खूब पसंद आया. जब तक कार्यक्रम चला श्रोता अपने स्थान पर जम रहे. यू कहे कि पूरी शाम उस्ताद अमीन साबरी और साबरी ब्रदर्स के नाम रही. उनके सूफियाना कलाम के लोग कायल हो गए. शुरू से अंत तक सुरों का ऐसा समां बांधा कि दर्शक अपनी जगह से हिले तक नहीं. उन्होंने अपने शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया. गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को पेश करते हुए ‘तू देरो हरम का मालिक हैं’ के साथ उन्होंने ईश्वर की प्रार्थना की. इसके बाद हिना फिल्म का सुपरहिट गाना “देर ना हो जाए ” की प्रस्तुति पर संगीत प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए. इसी के साथ “वही फिर हमें याद आने लगे हैं, जिन्हें भूलने में जमाने लगे हैं ” पेश कर खूब तालियां बटोरी.

छाप तिलक सब छीनी रे…गाकर गुलाबी सर्दी में करा दिया गर्मी का एहसास

“छाप तिलक सब छीनी रे.. ” गाकर गुलाबी ठंड में श्रोताओं का गर्मी का एहसास करा दिया. “एक मुलाकात जरूरी है सनम ” कव्वाली ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. अंत में “प्रीत निभाना रे कान्हा, म्हाने भूल बिसर मत जाना ” की प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी. साबरी ब्रदर्स ने अपने सूफियाना कलाम से सुनने वालों को मदमस्त कर दिया.गायकी में अमीर साबरी व तनवीर साबरी ने साथ दिया. वहीं मतीन साबरी ऑक्टोपैड, आसीफ ढोलक, नईम कोरस, अब्दुल्ला की बोर्ड पर संगत की. कार्यक्रम का शानदार संचालन एस भारद्वाज ने किया.कलाकारों को पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष, डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल , डीआरडीए डायरेक्टर कयूम अंसारी, एसडीओ सोनपुर , सीडीपीओ सोनपुर, एनडीसी, ए डी एस एस व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version