सदर सीओ ने तीन घंटे में तीन किमी का हटवाया अतिक्रमण

नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली तब बौनी पड़ गयी, जब अकेले अंचलाधिकारी सदर ने जिला अधिकारी के आदेश पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाये कब्जे धारी को कुछ घंटे में ही हटा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:22 PM

छपरा. नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली तब बौनी पड़ गयी, जब अकेले अंचलाधिकारी सदर ने जिला अधिकारी के आदेश पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाये कब्जे धारी को कुछ घंटे में ही हटा दिया. सदर सीओ के इस त्वरित कार्रवाई को देख शहर के लोग लेडी सिंघम के नाम से चर्चा करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि यदि इतनी त्वरित गति से कार्रवाई हो तो कुछ ही दिनों में पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त हो जायेगा. नगर निगम के अधिकारियों की तरह मुंह देखा देखी कार्रवाई नहीं की जा रही है, सबके खिलाफ एक समान करवाई हो रही है.

सबसे पहले सांढ़ा ढाला पुल के नीचे हुई कार्रवाई :

जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर लेडी सिंघम आंचल कुमारी का कुनबा साडा ढाला पुल के पास बुलडोजर के साथ पहुंची. पल के नीचे अवैध रूप से रह रहे दुकानदारों और लोगों को हटाया. वैसे भी यह रिस्की जगह था, कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकते थी, लोगों का कहना है कि प्रशासन इसके पहले इसे खाली नहीं करा पाया था,अब बड़ा कार्य किया है अभी तक कोई नहीं पाया था. यहां पर अस्थाई 30 से अधिक दुकानों और घरों को हटाया गया.

प्रभुनाथ नगर में भी कार्रवाई :

अंचलाधिकारी की टीम शहर के कई इलाकों से अतिक्रमण हटाते हुए प्रभुनाथ नगर में पहुंची यहां कई लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया गया था. अंचलाधिकारी ने सभी सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया. कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया तो उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया और बताया कि लगातार नोटिस और सूचना दी जा रही है इसके बावजूद यदि खाली नहीं किया जा रहा है तो प्रशासन अपने तरह से ही कार्रवाई करेगा.

लगातार हो रही है माइकिंग :

शहर और शहर से सटे बाउंड्री में सरकारी जमीन और सड़क और नाले पर अवैध कब्जा जमाये लोगों को चेतावनी देने के लिए लगातार माइकिंग कराई जा रही है. अंचलाधिकारी आंचल कुमारी ने बताया कि नोटिस के बावजूद कार्रवाई को लोग हल्के में ले रहे थे लेकिन अब हल्के में लेना महंगा पड़ेगा. जहां-जहां अतिक्रमण का जगह चिन्हित किया गया है वहां वहां कार्रवाई होगी. जानकारी हो कि प्रभूनाथ नगर में 15 से 20 जगह पर से अतिक्रमण हटाया गया.

आरएएफ देख साइड हो लिए अतिक्रमणकारी :

सदर अंचल अधिकारी अपने साथ स्थानीय पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से आरएएफ की टीम को भी बुला लिया था. भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को देख अतिक्रमणकारियों खुद साइड हो लिए. अंचलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश है जहां-जहां अतिक्रमण है वहां वहां कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version