छपरा. ‘सम्राट अशोक’ के सम्मान के प्रति नगर निगम के अधिकारी कितने सजग है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जमीन चयन के आठ साल बाद भी आज तक उसे जमीन पर सम्राट अशोक भवन का निर्माण नहीं कराया गया. जबकि भवन निर्माण की राशि विभाग के पास इतने साल से पड़ी हुई है. बताया तो यह भी जा रहा है कि यह राशि अबकी बार मार्च में वापस लौट जायेगी. इसे नगर निगम के अधिकारियों की लालफीताशाही ही कही जाएगी की एक तरफ जहां सरकार महापुरुषों को सम्मान देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और अधिकारी व नगर निगम बोर्ड के प्रतिनिधि इसे मजाक बना रहे हैं.
सम्राट अशोक भवन में यह मिलनी थी सुविधा
सम्राट अशोक भवन में कम शुल्क में आम से लेकर खास तबके लिए शादी विवाह, बड़ा मीटिंग, कांफ्रेस आदि की सभी सुविधा रहती. जिला ही नहीं नगर निगम अंतर्गत बड़ी योजना के रूप में बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन निर्माण इस वर्ष बीतने को है. बावजूद यह योजना 2018 से अधर में लटका हुआ है. जिसका नतीजा है कि शहरवासियों को 2024 में इसका लाभ नहीं मिल पाया और नये वर्ष में इसका लाभ नगर निगम वासियों को मिल पायेगा, अब भी ग्रहण लगा हुआ है. करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनना था. लेकिन अब तक निर्माण कार्य को लेकर शुरूआत नहीं की गयी.33 डिसमिल जमीन पर बनना है सम्राट अशोक भवन
छपरा शहर के मुख्य पथ पर स्थित राजेंद्र कॉलेज के पीछे आठ कट्ठा की जमीन चयनित की गयी है इसका वेरिफिकेशन भी हो गया है. विभागीय नियम अनुसार करीब 33 डिसमिल पर सम्राट अशोक भवन का निर्माण किया जाना है. 2018 में इसका फंड विभाग से आया था. इसके बन जाने के बाद आमजनों को इसका लाभ मिलना तय था. विभाग का इस योजना के प्रति कब तक ध्यानाकृष्ट होगा यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा. एक करोड़ 40 लाख की लागत से अशोक सम्राट भवन का निर्माण होना था.
जमीन उपलब्ध है, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए
वार्ड आयुक्त उषा देवी का कहना है कि जमीन मिल चुकी है, तो निर्माण कार्य तुरंत शुरू करना चाहिए. ताकि आम लोगों को राहत मिल सके. अन्यथा सरकारी पैसा लौट जाएगा तो फिर नहीं बन पाएगा. इस मामले को लेकर किसी को राजनीति नहीं करना चाहिए.
मामले की होगी जांच
इस मामले की जांच करायी जा रही है. जल्द इस पर पहल की जायेगी. अभी मैं छपरा से बाहर हूं. आते ही पहला काम यही होगा. हालांकि इसके लिए एक और जगह मलखाना चौक पर चार कट्ठा की जमीन देखी गयी है.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है