25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonepur Mela: दोनों डिप्टी सीएम करेंगे सोनपुर मेला का शुभारंभ, उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक देंगे प्रस्तुति

Sonepur Mela: 13 नवंबर से शुरू हो रहे सोनपुर मेला के उद्घाटन करने वाले का नाम आखिरकार तय हो गया है. इस बारे मेले का उद्घाटन राज्य के दोनों डिप्टी सीएम संयुक्त रूप से करेंगे. इस दिन कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

Sonepur Mela: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला कल 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा. मेले का उद्घाटन राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे. उद्घाटन के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के तीन मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री, दो सांसद, सभी विधायक, विधान पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में बॉलीवुड गायकों की टीम प्रस्तुति देगी. जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि सोनपुर मेले को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कई तैयारियां की गई हैं.

पर्यटन विभाग की शानदार तैयारी

इस बार सबसे खास बात यह है कि पर्यटन विभाग ने सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन गांव में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्विस कॉटेज का भी निर्माण कराया है. पटना से सोनपुर जाने के लिए विशेष टूर पैकेज भी उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल बनाया गया है, जहां पूरे मेला अवधि के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र किया गया तैयार

मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर्यटक गाइड की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पर्यटकों को मेला क्षेत्र की जानकारी देंगे. जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर सुरक्षा व अन्य कार्यक्रमों की पूरी व्यवस्था की है. पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह लगातार तैयारियों पर नजर रख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव का PM मोदी पर हमला, बोले- इनको सात समुंदर पार फेकेंगे, हमारा कोई बाल बांका नहीं कर सकता

उद्घाटन कार्यक्रम में इन्हें किया गया है आमंत्रित

मेला का उद्घाटन सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री बिहार करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, नीतीश मिश्रा, मंत्री, उद्योग-सह-पर्यटन विभाग, सुमित कुमार सिंह, मंत्री, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, सह-प्रभारी मंत्री सारण, राजीव प्रताप रूडी, सांसद, सारण संसदीय क्षेत्र, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सांसद महाराजगंज संसदीय क्षेत्र, विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, श्रीकांत यादव, सत्येन्द्र यादव, जनक सिंह, पूर्व मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, केदार नाथ सिंह, डॉ. सीएन गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र राम,कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू, छोटेलाल राय, एमएलसी डॉ. विरेन्द्र नारायण यादव, एमएलसी ई. सच्चिदानन्द राय, एमएलसी आफाक अहमद की गरिमामयी उपस्थित रहेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: इन 8 जिलों में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए खास व्यवस्था, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें