बालू लदे अनियंत्रित ट्रक चालक ने बच्चे को रौंदा, मौके पर मौत

एकमा थाना क्षेत्र में रजिस्ट्री कचहरी एवं हाई स्कूल के बीच छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531पर एक तीन साल के मासूम बच्चे को एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने लापरवाही के साथ वाहन चलाते हुए रौंद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:27 PM
an image

एकमा

. एकमा थाना क्षेत्र में रजिस्ट्री कचहरी एवं हाई स्कूल के बीच छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531पर एक तीन साल के मासूम बच्चे को एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने लापरवाही के साथ वाहन चलाते हुए रौंद दिया। हादसे के बाद मासूम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की वारदात से नाराज परिजनों एवं आसपास के ग्रामीणों ने छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531को वारदात स्थल पर जाम कर दिया. वहीं जानकारी पाकर मौके पर सड़क जाम एकमा व रसूलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. आमडाढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुग्रीम सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अरविंद सिंह, मनोज यादव, राजद नेता राजकुमार यादव आदि अन्य आसपास के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए. मुखिया प्रतिनिधि सुग्रीम सिंह के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. मृतक की शिनाख्त एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी गांव निवासी अमित सिंह के तीन वर्षीय पुत्र आरुष कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बूझाकर सड़क जाम हटवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. बताया गया है कि शनिवार को आमडाढ़ी गांव निवासी अमित सिंह की पत्नी निशा देवी अपनी सास आशा देवी, देवर ब्रजेश कुमार सिंह एवं अपने मासूम पुत्र आरुष कुमार के साथ खुद की एवं अपने सास का डॉक्टर से उपचार कराने एकमा बाजार आई थी. उपचार के बाद पैदल ही शाम को घर लौट रहे थे. इस दौरान मुख्य सड़क पर निबंधन कार्यालय के गेट के सामने छपरा से सीवान की तरफ जा रहे एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक के चालक ने मासूम बच्चे को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पुलिस ने मृतक की मां निशा देवी के आवेदन पर ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. बताया गया है कि पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है. जबकि चालक मौका पाकर सड़क किनारे ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है.उधर इकलौते पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक की मां निशा देवी गहरे सदमे की शिकार हो गई हैं. जिनको उपचार के लिए एकमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version