Loading election data...

अगस्त महीने में 2.26 करोड़ रुपये के बालू को किया गया जब्त, सैकड़ों लोगों की हुई गिरफ्तारी

बीते अगस्त महीने में सारण पुलिस और खनन विभाग बालू माफियाओं के पीछे हाथ धोकर पड़ी रही. नतीजा यह हुआ कि सारण में बालू माफियाओ में हड़कंप को मची रही और करोड़ों रुपये का बालू जब्त किया गया. सैकड़ों में गिरफ्तारी और बालू वाले गाड़ियों की जब्ती हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:07 PM

छपरा. बीते अगस्त महीने में सारण पुलिस और खनन विभाग बालू माफियाओं के पीछे हाथ धोकर पड़ी रही. नतीजा यह हुआ कि सारण में बालू माफियाओ में हड़कंप को मची रही और करोड़ों रुपये का बालू जब्त किया गया. सैकड़ों में गिरफ्तारी और बालू वाले गाड़ियों की जब्ती हुई. सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के अनुसार अवैध बालू खनन व परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओ व कारोबारियों के विरुद्ध कारवाई करती है. इसी क्रम में बाइट अगस्त माह में विशेष अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान के दौरान सारण जिला के अवैध बालू परिवहन व भंडारण एवं ओवरलोडिंग में कुल 114 वाहन जब्त कर परिवहन व खनन विभाग के द्वारा कुल 2,26,48,030 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस संबंध में सारण जिला अंतर्गत कुल 60 कांड दर्ज कर 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है. नदियों में पानी बढ़ा, तो धंधेबाजों ने बना दिया नया बालू घाट नदियों में पानी बढ़ने का फायदा बालू के धंधेबाजो ने उठाना शुरू कर दिया है. जितने भी पुराने बालू घाट हैं, उन पर वह बालू नहीं उतार रहे हैं. उनके जगह उन्होंने नये घाटी इजाद कर लिए हैं. मसलन अब डोरीगंज, सोनपुर, नयागांव की जगह रिविलगंज प्रखंड के उन गांव के नदी के किनारो को बालू घाट बना दिया है. जहां पर आसानी से बालू आ सकता है. इनमें दिलियारहीमपुर पंचायत, जान टोला, अजायबगंज, लोहा टोला और शहर से सटे सरजू नदी के घाट है. यहां से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर बालू की ढुलाई हो रही है. दरअसल सबसे बड़ा कारण यह है कि नाव में बालू को लादकर यहां आसानी से उतार ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version