18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : फुल प्रूफ एप्रोन पहनकर नाले में उतरेंगे सफाईकर्मी

Chhapra News : छपरा नगर निगम क्षेत्र को विकसित व सौंदर्यीकृत बनाने के उद्देश्य से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जिसके तहत सरकार की योजनांतर्गत नगर क्षेत्र के हितग्राहियों को विशेष लाभ दिया जा रहा है.

छपरा

. छपरा नगर निगम क्षेत्र को विकसित व सौंदर्यीकृत बनाने के उद्देश्य से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जिसके तहत सरकार की योजनांतर्गत नगर क्षेत्र के हितग्राहियों को विशेष लाभ दिया जा रहा है. वहीं नगर की सुंदरता और विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया है कि नगर को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से सफाई कर्मचारियों के एक दल को गठित किया गया है. यह टीम ड्रेनेज सिस्टम के लिए काम करेगी. नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे ड्रेनेज हैं जो काफी खतरनाक है. उनकी गहराई इतनी है कि उनमें उतरने के बाद विभिन्न प्रकार के विषैला गैसों से कर्मियों की हालत खराब हो सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नमस्ते योजना के तहत किट तैयार की गई है. प्रथम चरण में नगर निगम के 51 कर्मियों को यह किट उपलब्ध कराया गया है.

कुछ यूं करेंगे यह सफाईकर्मी काम :

इस सफाई कर्मचारी दल द्वारा विशेष यूनिफार्म में नगर क्षेत्र के गहरी ड्रेनेज में काम किया जायेगा. इससे इनकी जिंदगी सेफ रहेगी. इनके द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत विशेष भूमिका निभायी जायेगी. इस किट में ट्रैकसूट, हेलमेट, जैकेट, गमवूट, ग्लब्ज, एवं अन्य सहायक सामग्री सफाई कार्य के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसकी सहायता से सफाई कर्मियों के दल द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत नगर क्षेत्र में सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. नगरवासियों द्वारा महापौर और नगर आयुक्त के इस पहल को सराहा जा रहा है.

नगरवासियों से की गयी अपील : महापौर और नगर आयुक्त ने सभी नगरवासियों से नगर को साफ सुथरा व विकसित नगर बनाने में मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य है कि जो हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रख रहें है, उनके स्वास्थ्य का ख्याल हम रखें. उन्होने आगे कहा कि सभी सफाईकर्मी अपनी जान पर खेलकर साफ-सफाई करते हैं.

जन-जन तक पहुंचाएं स्वच्छता अभियान : सफाई किट वितरण के दौरान महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के अलावा , उपमहापौर रागिनी गुप्ता, नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने सफाई किट का वितरण करते हुई कहा कि सफाई कर्मी अब नमस्ते योजना को जन -जन तक प्रत्येक वार्ड मे सफाई किट को पहन कर जागरूकता व सुरक्षा की जानकारी देंगे. सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी संजीव मिश्रा के द्वारा बताया गया कि नमस्ते पोर्टल पर सफाई कर्मी का प्रोफाइलिंग दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें