Loading election data...

Chhapra News : हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन सारण ने रोहतास को 9-0 से हराया

Chhapra News : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 -25 का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:47 PM

छपरा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 -25 का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने किया. राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में सारण और रोहतास के बीच पहला मैच खेला गया. वहीं दूसरा मैच गया और सीवान के बीच खेला गया. पहले मैच में सारण ने रोहतास को 9-0 से हराया. सारण के शिवम ने तीन गोल किये. जबकि अभिषेक और गणेश ने 2-2 गोल किये. दूसरे मैच में गया ने सीवान को 4-1 से हराया. उद्घाटन सत्र के दौरान जिला खेल पदाधिकारी ने अतिथियों को गुलदस्ता और पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल समाज की रूपरेखा तय करता है. खेल एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज में कटुता की भावना खत्म होती है और लोग भाईचारे के रूप में एक दूसरे के साथ सहभागिता पूर्वक रहते हैं. खेल मानव शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनता है.

दर्जन भर तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल प्राधिकरण पटना की ओर से कई तकनीकी पदाधिकारियों का प्रतिनियोजन किया गया है, जिसमें संजय कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, बबलू कुमार, राधा कुमारी, संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, मुकेश कुमार झा, राजा कुमार सिंह, आकाश कुमार रहे. इस अवसर पर मुख्य रूप से सारण जिला हैंडबॉल अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह, जिला संयोजक संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, यशपाल सिंह, सुजीत कुमार, किशोर कुणाल, अवधेश कुमार राय, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार सिंह, सकलदीप कुमार, नीलम गुंजन, पंकज कश्यप, रूपनारायण, गौरी शंकर, अमित कुमार, दीपक कुमार, राजेश शुभांगी, रोहित यादव, पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, लवली कुमारी, राकेश कुमार सिंह, सुरज आदि उपस्थित रहे. मंच संचालन चर्चित उद्घोषक संजय भारद्वाज द्वारा किया गया. गौरतलब हो कि यह प्रतियोगिता 15 नवंबर तक चलेगी.

राज्य के 24 जिलों से आये हैं खिलाड़ी

राज्य के 38 जिलों में से 24 जिलों के 350 से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं. राज्य के पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नालंदा, रोहतास, गया, नवादा, भागलपुर, मुंगेर ,बेगूसराय, शेखपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सारण, सिवान, पूर्णिया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, एकलव्य, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण आदि जिलों की टीम पहुंची है. जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था खेल भवन में की गई है. खिलाड़ियों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था शानदार रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version