Loading election data...

छपरा: आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दो भाइयों को मारा चाकू, एक की मौत, दूसरा पीएमसीएच रेफर…

Saran Crime News: छपरा में आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें से एक की मौत हो गई. इस हमले में मौत के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.

By Abhinandan Pandey | August 27, 2024 10:53 AM
an image

Saran Crime News: छपरा में आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें से एक की मौत हो गई. इस हमले में मौत के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. इसको लेकर पुलिस कैंप कर रही है. घटना छपरा जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर गांव की बताई जा रही है. जो चाकू मारा है और जो मरने वाले हैं दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार पहले से दोनो परिवार में आपसी विवाद चल रहा था.

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सोमवार की देर शाम लड़ाई हुई. जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. मृतक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर गांव निवासी जलेश्वर तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र राजकुमार तिवारी के रूप में हुई है. छोटा भाई राजकिशोर तिवारी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसे बेहतर इलाज के लिए गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बक्सर के बनकट गांव में डायरिया का प्रकोप, मरीजों की संख्या पचास के पार, अस्पताल के ओटी में करना पड़ा इलाज…

मृतक के भाई ने कहा- ऑटो से खींचकर मारने लगे चाकू

घटना के संबंध में मृतक के भाई अरबिंद कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों भाई दिल्ली से घर आ रहे थे. सोमवार की शाम को छपरा जंक्शन से ऑटो से घर आ रहे थे. तभी मंगोलापुर गांव से पहले घात लगाए लोगों ने ऑटो से खींचकर लड़ाई करने लगे. गाली गलौज करने लगे और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा भाई जान बचाकर भाग निकला.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर…मौत, राशन लाने जा रही थी दुकान…

घटना के संबंध में पुलिस ने क्या कहा?

एसपी डॉ कुमार आशिष ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर घटना हुई है. उन्होंने बताया है कि जमीन के विवाद पिछले काफी दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. एक पक्ष रक्षाबंधन के मौके पर घर आया था. इसी बीच सोमवार को उन्हीं सब बातों को लेकर एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.

घटना के बाद पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद दोनों जख्मियों को जलालपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के अभाव में राजकुमार तिवारी की मौत हो गई. देर शाम तक पीएचसी पर परिजनों का हंगामा जारी रहा. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराने में जुटी रही. जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को समझाया-बुझाया जा रहा है.

सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार

Exit mobile version