दिघवारा. बरुआ पंचायत के मलखाचक गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से संपन्न हुए स्व. जाशा सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को सारण -11 बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया. इसमें सारण की टीम ने समस्तीपुर की टीम को 3-0 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन बिहार प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, केंद्रीय विद्यालय बेली रोड पटना के प्राचार्य पी. के. सिंह,पूर्व प्रखंड प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान व पूर्व मुखिया राकेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खेल के दौरान मैच के मध्यांतर के पहले सारण टीम की ओर से पहला गोल मारा गया तथा खेल के अंतिम समय में भी सारण टीम की तरफ से ही दो और लगातार गोल करके जीत हासिल की गई. इस प्रकार सारण की टीम 3-0 से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया.फाइनल मैच में पूर्व मुखिया सुधीर सिंह,प्रमोद कुमार सिंह एवं मो. बाबर हुसैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई .विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह द्वारा कप व पुरस्कार प्रदान किया गया.इस अवसर पर पूर्व मुखिया संजय सिंह,उमाशंकर सिंह,योगेंद्र सिंह,मनोज सिंह, बृज सिंह,कामेश्वर सिंह,दीनबंधु सिंह,उमा सिंह,जेपी सेनानी विनय सिंह,अरुण सिंह सरीखे दर्जनों प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है