Bihar Flood: गंडक के उफान से सारण प्रशासन हाई अलर्ट पर, हेल्पलाइन नंबर जारी
Bihar Flood: नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलधार बारिश के चलते बिहार के 13 जिलों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.
Bihar Flood: नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलधार बारिश के चलते बिहार के 13 जिलों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर प्रशासन ने सभी आवश्यक सावधानियां बरतना शुरू कर दिया है. 56 वर्षों में पहली बार इतनी गंभीर बाढ़ का सामना करने के लिए विशेष तैयारियों की जा रही हैं.
सारण DM ने निरीक्षण किया
सारण जिले के DM अमन समीर ने गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि नेपाल के गंडक बैराज से लगभग छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को माइकिंग के माध्यम से सतर्क किया है और उन्हें ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है.
DM ने स्थिति की भी समीक्षा कर निर्देश दिया
DM ने तटबंधों की स्थिति की भी समीक्षा की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पूरी रात निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि तटबंधों पर कोई समस्या न आए. इसके साथ ही, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए लोगों को सूचित किया जा रहा है कि वे अपने मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाएं.
जियो बैग और कटाव निरोधक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही
सारण तटबंध के विभिन्न क्षेत्रों में जियो बैग और कटाव निरोधक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है. किसी भी आपात स्थिति के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखा गया है. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी खतरे के दौरान तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
Also Read: कोसी नदी में बड़ा नाव हादसा, किशोरी हुई लापता
आपातकालीन स्थिति में इस नम्बर पर सम्पर्क
प्रशासन ने हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का आश्वासन दिया है. नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06478-222753 पर किसी भी आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सकता है.