सारण संसदीय क्षेत्र में इवीएम कमिशनिंग का कार्य शुरू
बाजार समिति परिसर, आइटीआई मढ़ौरा तथा रेलग्राम सोनपुर में चल रहा इवीएम कमिशनिंग का कार्य, 15 मई से महारजगंज संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के इवीएम कमिशनिंग का कार्य होगा शुरू.
छपरा (सदर). आगामी 20 मई को सारण तथा 25 मई को महाराजंगज संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले मतदान को ले सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कमिशनिंग का काम डिस्पैच सेंटर पर बनाये गये बज्रगृह में शुरू हो गया है. प्रथम चरण में सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले छपरा, गड़खा विधानसभा क्षेत्र का इवीएम कमिशनिंग बाजार समिति परिसर में तो, मढ़ौरा एवं अमनौर के लिए आइटीआई मढ़ौरा केंद्र में जबकि परसा तथा सोनपुर विधानसभा के लिए रेलग्राम सोनपुर में, वहीं महारजागंज एवं गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लिए महाराजगंज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर कमिशनिंग की प्रक्रिया पूरी की जानी है. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल के अनुसार 15 मई तक सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के इवीएम कमिशनिंग का काम पूरा कर लिया जायेगा. वहीं 15 मई से महारजागंज संसदीय क्षेत्र से अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम कमिशनिंग का काम शुरू होगा. इवीएम कमिशनिंग के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तथा सामान प्रेक्षक के निर्देश के आलोक में 15-15 टेबल बनाये गये है. प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन कर्मियों को लगाया गया है. इवीएम कमिशनिंग का कार्य पूरे गोपनीय तरीके से चल रहा है. वहीं सभी डिस्पैच सेंटर पर इवीएम कमिशनिंग को ले सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये है. बाजार समिति परिसर में मतदान के बाद इवीएम को रखने तथा मतगणना को ले तैयारियां जोड़ों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर के निर्देश पर शहर स्थित बाजार समिति परिसर में दोनों तिथियों पर होने वाले चुनाव के बाद चुनाव में उपयोग किए गये इवीएम को रिसिव करने के लिए रिसिविंग सेंटर तथा बज्र गृह बनाने का काम जोरों पर है. पूरे परिसर में अलग-अलग भवनों में विधानसभावार बज्रगृह तथा मतगणना कक्ष चिन्हित किए गये है. वहीं सभी मतगणना कक्ष एवं इवीएम बज्रगृह को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे है. इसके अलावें इवीएम के कमिशनिंग को लेकर सामग्री वितरण, इवीएम रिसिविंग तथा मतगणना के दिन तक पूरे कार्य में लगे पदाधिकारियों व कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों के सुविधा के मद्देनजर शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि की व्यवस्था की जा रही है. जिससे चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. उधर चुनाव से लेकर मतगणना तक भीषण गर्मी, आंधी-पानी के मद्देनजर बाजार समिति के पूरे परिसर में रेण प्रुफ टेंट गिराने का काम जोंरो से चल रहा है. पूरे परिसर में इस कार्य को पूरा करने के लिए लगभग एक सौ मजदूरों को लगाया गया है. जिससे समय पर तैयारी पूरी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है