Chhapra News : सारण गुरु मैट्रिक और इंटर के डेढ़ लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए करेगा तैयार
Chhapra News : मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए एक बार फिर परीक्षा के पहले बेहतर तैयारी का अवसर प्राप्त होने जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है. इस बात "सारण गुरु " ट्यूटोरियल क्लासेस के साथ-साथ शानदार पुस्तकालय में भी तैयारी करने को मौका मिलेगा.
छपरा. मैट्रिक और इंटर परीक्षार्थियों के लिए एक बार फिर परीक्षा के पहले बेहतर तैयारी का अवसर प्राप्त होने जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है. इस बात “सारण गुरु ” ट्यूटोरियल क्लासेस के साथ-साथ शानदार पुस्तकालय में भी तैयारी करने को मौका मिलेगा. तैयारी को बेहतर रूप देने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सारण पुस्तकालय व “सारण गुरु ” से संबंधित बैठक हुई. सारन पुस्तकालय भवन के प्रथम स्थल की मरम्मती तथा परिसर अंतर्गत भवन के पीछे अवस्थित पूर्व से निर्मित स्टेज के सामने शेड बनाने की आवश्यकता जताई गई. इसके लिए उचित माध्यम से कार्रवाई की जाएगी. जानकारी होगी हर साल इंटर और मैट्रिक के लगभग डेढ़ लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी सारण गुरु इन परीक्षार्थियों के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकता है. जानकारी हो कि पिछले साल भी बच्चों ने इसके माध्यम से बेहतर तैयारी की थी और सारण का परिणाम काफी बेहतर आया था.
सारण पुस्तकालय के लिए ट्रस्ट बनाने का आदेश
पुस्तकालय के संचालन के लिए इसका निबंधन एक ट्रस्ट के रूप में किया जा रहा है. निबंधन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का निर्देश जिला अवर निबंधक को दिया गया. पुस्तकालय ट्रस्ट के निबंधन एवं बैंक खाता के संचालन के उपरांत यहां विद्यार्थियों के लिए वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.10 लाइब्रेरियन पुस्तकालय में रखे जाएंगे
पुस्तकालय में उपलब्ध कराए गए पुस्तकों के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले में पूर्व से पदस्थापित पुस्तकालय अध्यक्षों में से 10 का चयन कर रोस्टर तैयार कर सारण पुस्तकालय में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया.आधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो का होगा निर्माण
पुस्तकालय भवन के ऊपरी तल पर सीएसआर फण्ड के माध्यम से एक पॉडकास्ट स्टूडियो बनाया जाएगा जहां ऑनलाइन ट्यूटोरियल के लिए बेहतर रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. जिलाधिकारी ने “सारण गुरु ” अभियान का बेहतर ढंग से संचालन सुनिश्चित करने को कहा.परीक्षार्थियों के लिए क्रैश कोर्स करने की तैयारी शुरू
अगले वर्ष आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए क्रैश कोर्स का वीडियो जिसमें मॉडल प्रश्न पत्र, महत्वपूर्ण टॉपिक तथा विभिन्न विषयों से संबंधित परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्न उत्तरों को समावेशित करने को कहा गया. जानकारी हो कि हर साल 70 से 80 हजार परीक्षार्थी मैट्रिक में और लगभग इतने ही इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होते हैं. यह सुविधा बहाल हो जाती है तो लगभग डेढ़ लाख परीक्षार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.अधिकारी मॉडल सेट करेंगे तैयार
जिलाधिकारी ने बताया कि 9वीं, 10वीं 11वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए विषयवार नोडल पदाधिकारी पूर्व में नामित किए गए हैं. इन सभी नामित पदाधिकारियों को 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए अलग-अलग विषयों से संबंधित शिक्षकों के साथ बैठकर विषयवार मॉडल प्रश्न पत्र, महत्वपूर्ण टॉपिक तथा आगामी परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण संभावित प्रश्न उत्तरों के संबंध में वीडियो ट्यूटोरियल तैयार करने हेतु कार्रवाई को कहा गया.बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, वरीय उपसमाहर्त्ता निपुण कुमारी, जिलाअवर निबंधक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है