Bihar News: सारण में एक की मौत! दो लोगों को धुंधला दिख रहा, जानिए जहरीला पेय पर एसपी क्या बोले…
Bihar News: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में जहरीला पेय पदार्थ पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोगों को धुंधला दिखने लगा है. जानिए क्या है पूरा मामला...
Bihar News: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में जहरीला पेय पदार्थ पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से बीमार होकर सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं अस्पताल में इलाजरत लोगों के आंखों की रोशनी भी कमजोर हो गयी है. प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. आसपास के इलाकों में मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं पटना से मद्य निषेध विभाग की एक जांच टीम मौके पर भेजी गयी है जो इस मामले की जांच कर रही है.
मछली मारने के बाद नशीले पदार्थ का सेवन किया
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मृतक मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गांव का है. इस संदर्भ में बीमार लोगों के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात सभी लोग मछली मारने के लिए एक तालाब में गये थे और वहीं से मछली मारकर कुछ पी लिया था. इसके बाद देर रात तक सब कुछ सामान्य रहा. बुधवार की सुबह में जब एक व्यक्ति की मौत हो गयी. तब डर कर नशा का सेवन करने वाले अन्य लोगों ने अपने परिजनो को बताया कि हम लोग भी वही नशा किए हुए हैं. जिसके बाद परिजन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने बताया कि दोनों बीमार लोगों को धुंधला दिखायी दे रहा है. हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है.
ALSO READ: Bihar: सीवान में कई लोगों की मौत की आशंका, जहरीला पेय पदार्थ पीने से कई लोगों की हालत गंभीर
कई अन्य लोगों के नशा सेवन की मिली सूचना
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात आसपास के गांव के कई लोगों ने पेय पदार्थ का सेवन किया. लेकिन कुछ लोग स्थानीय प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. वहीं बुधवार की दोपहर तक गांव में एक दो व्यक्तियों के मौत के सूचना की अफवाह फैलते रही. जबकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. विदित हो कि वर्ष 2022 में नवंबर-दिसंबर के महीने में मशरक व आसपास के कई इलाकों में जहरीली शराब पीने से लोगों की जान चली गयी थी. उक्त शराब कांड के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब के सप्लायर की गिरफ्तारी समेत गिरोह का उद्भेदन किया था.
क्या कहते हैं एसपी…
मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलावटी शराब पीने से ब्राहिमपुर गांव के एक व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने और दो व्यक्तियों के इलाजरत रहने की सूचना प्राप्त हुई है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के संबंध में जांच की जा रही है एवं इलाजरत दो व्यक्तियों को सदर अस्पताल में उचित इलाज कराया जा रहा है. साथ ही निर्गत गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्य कारवाई की जा रही है.
डॉ कुमार आशीष, एसपी, सारण