छपरा में कटिहार के 12 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, दो ट्रक में 97 मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे कटिहार…

Saran News: सारण में भी पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में छपरा जिला के अवतारनगर थाना क्षेत्र के एनएच 19 स्थित बोधा छपरा टोल प्लाजा पर मवेशियों से लदा दो ट्रकों को बरामद किया गया है.

By Abhinandan Pandey | August 10, 2024 9:39 AM

Saran News: बिहार में मवेशी तस्कर गैंग काफी सक्रिय हैं. मवेशियों की तस्करी के रोज नए मामले आते रहते हैं. इस पर नियंत्रण को लेकर कई जिलों में अभियान भी चलाया जा रहा है. उसी तरह सारण में भी पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में छपरा जिला के अवतारनगर थाना क्षेत्र के एनएच 19 स्थित बोधा छपरा टोल प्लाजा पर मवेशियों से लदा दो ट्रकों को बरामद किया गया है.

बता दें कि छपरा में अवैध रूप से दो ट्रकों में भारी संख्या में मवेशियों को भरकर तस्करी किया जा रहा था. अवतारनगर थाना क्षेत्र द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर मवेशियों से लदा दो ट्रकों को पकड़ा गया. दोनो ट्रकों से कुल 62 गाय और 35 बछड़ों को बरामद किया गया है. साथ हीं इस तस्करी में संलिप्त 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर में पुलिस को देख नवविवाहिता की जलती लाश छोड़ भागे परिजन, ससुराल वालों ने लगाया हत्या का आरोप…

मवेशियों को छपरा से कटिहार ले जा रहे थे तस्कर

गिरफ्तार अभियुक्तों से सख्ती से पूछा गया तो उन्होंने बताया की हमलोग चोरी कर मवेशी को छपरा से कटिहार ले जा रहे थे. अवतार नगर थाना द्वारा इन तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार तस्करों के नाम –

  • दिनेश राय, कटिहार
  • पप्पू कुमार, कटिहार
  • विकास कुमार, कटिहार
  • प्रदुमन कुमार, कटिहार
  • मो. मस्कुर आलम, कटिहार
  • मो. अनुरूल, कटिहार
  • सुनील झा, कटिहार
  • मो. इनामुल, कटिहार
  • मो. सफीक, कटिहार
  • मो. सैफुल, कटिहार
  • सकीम आलम, कटिहार
  • अब्दुल हाकिम, कटिहार

ये सभी तस्कर कटिहार से छपरा, सिवान और अन्य जिलों में जाकर पशुओं की चोरी करते थे. फिर कटिहार या अन्य जगहों पर तस्करी कर ले जाते थे.

Mumbai के कॉलेजों में Burqa-Hijab Ban पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सर्कुलर पर रोक

Next Article

Exit mobile version