छपरा में ढाई साल की बच्ची की नाले में मिली लाश, एक सप्ताह पहले हुई थी गायब, पुलिस मामले की कर रही जांच…
Saran News: बिहार के छपरा स्थित भगवान बाजार में एक ढाई साल की बच्ची की लाश नाले में मिली है. बच्ची एक सप्ताह से गायब थी. जब नाले से बच्ची की लाश निकाली गई उस वक्त आसपास का माहौल गमगीन हो गया.
Saran News: बिहार के छपरा स्थित भगवान बाजार में एक ढाई साल की बच्ची की लाश नाले में मिली है. बच्ची एक सप्ताह से गायब थी. जब नाले से बच्ची की लाश निकाली गई उस वक्त आसपास का माहौल गमगीन हो गया. बता दें कि परिजन एक सप्ताह से बच्ची की तलाश में लगे हुए थे. लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मेन रोड स्थित राजेंद्र कॉलेज गेट के पास नाले से एक बच्ची की लाश शनिवार को मिली है. बता दें कि बच्ची अपने घर से एक सप्ताह पहले से गायब थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची का शव नाले से बाहर निकलवाया.
घर से महज 500 मीटर की दूरी पर मिली है लाश
बता दें कि पुलिस बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई है. घर से महज 500 मीटर की दूरी पर लाश मिली है. गुदरी बजार स्थित अपने घर की गली से खेलने के दौरान सरस्वती गायब हो गई थी. इस संबंध में मां काजल देवी ने भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
गली में खेल रही थी बच्ची, अचानक हो गई गुम
जानकारी के मुताबिक आवेदन में बच्ची की मां द्वारा कहा गया है कि मैं टाउन थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा की रहने वाली हूं. घटना के दिन वह अपने मायके गुदरी आई थी. बच्ची गली में खेल रही थी और गुम हो गई.
काफी खोजबीन के बाद बच्ची नहीं मिली तो पुलिस को जानकारी दी गई. चार दिन पहले पुलिस की एक विशेष टीम खोजबीन करने गुदरी पहुंची थी. शनिवार को सुबह जैसे हीं बच्ची की लाश मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया.
दिल्ली-UP में भारी बारिश, राजस्थान-ओडिशा में अलर्ट, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम