saran news : गाड़ी हटाने के विवाद में बाप-बेटे को घोंपा चाकू, पटना रेफर
saran news : नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव में हुई वारदात, 15 दिन पहले ही जेल से छुटकर आया है आरोपित, खैरा समेत कई थानों में आरोपित पर दर्ज हैं मामले
छपरा. नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव में गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों को चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया. घायल नगरा थाना क्षेत्र के अफ़ौर गांव निवासी सुभाष प्रसाद तथा समीर राज बताये जाते हैं. दोनों पिता-पुत्र हैं. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में पुत्र ने बताया कि मैं अपनी पत्नी को सीवान ससुराल से गांव लेकर आया था. इसके बाद गाड़ी खड़ी कर सामान उतार रहा था. इसी बीच गांव के ही बचई साह के दोनों पुत्र सुशील कुमार व श्याम नारायण साह खड़ी गाड़ी के पास आकर हटाने के लिए कहने लगे. इसके बाद हम लोगों ने कहा कि थोड़ी देर में सामान को निकाल कर गाड़ी हटा ले रहे हैं. लेकिन, उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए कमर से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ सीने व पेट में मारकर फरार हो गये. वहीं, परिजन दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. वहीं, परिजनों ने बताया कि सुशील कुमार आदतन अपराधी हैं और उस पर खैरा थाना समेत विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. 15 दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है और तब से गांव के कई लोगों के साथ उसका विवाद हो चुका है. घटना की सूचना मिलने पर गांव के मुखिया मिथिलेश राय भी सदर अस्पताल पहुंचे व परिजनों से हाल-चाल जाना. वहीं समाचार प्रेषक तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है