15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news : थोक दवा दुकान में मिलीं लाखों रुपये की सरकारी दवाएं, लाइसेंस रद्द

saran news : अमनौर थाना क्षेत्र के एक थोक दवा दुकान में लाखों की (नॉट फॉर सेल) लिखी सरकारी दवाएं पायी गयी हैं. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद एडीसी (सहायक औषधि नियंत्रक) विश्वजीत दास गुप्ता द्वारा उस थोक दवा दुकान के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

छपरा. अमनौर थाना क्षेत्र के एक थोक दवा दुकान में लाखों की (नॉट फॉर सेल) लिखी सरकारी दवाएं पायी गयी हैं. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद एडीसी (सहायक औषधि नियंत्रक) विश्वजीत दास गुप्ता द्वारा उस थोक दवा दुकान के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. अब उक्त लाइसेंस पर औषधियों का क्रय-विक्रय पूरी तरह गैर कानूनी और अवैध घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र से कुंदन कुमार एवं कामेश्वर राय नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से नॉट फॉर सेल लिखी काफी संख्या में सरकारी दवाएं बरामद की गई थी. जिसके बाद यह खुलासा हुआ के उन दोनों के द्वारा थोक दवा दुकान से उस दवा को खरीदा गया था. उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखुआ गांव निवासी बिदुर कुमार तिवारी के थोक दवा दुकान मेसर्स मानस ड्रग इंटरप्राइजेज से खरीदा गया है. जिसके बाद मामले की जांच सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दास गुप्ता के पास पहुंचा और उनके द्वारा जांच के लिए औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) अजय कुमार सिंह एवं असगर अंसारी को निर्देशित किया गया, जिसके बाद दोनों ड्रग इंस्पेक्टर अमनौर थाना अंतर्गत से लखनऊ स्थित मानस ड्रग एंटरप्राइजेज पर पहुंचे और छापेमारी प्रारंभ की. उस दौरान विदुर कुमार तिवारी अनुपस्थित थे और उनके पिता चंदेश्वर तिवारी वह मौजूद थे, जहां छापेमारी के क्रम में उनकी दुकान से तीन कार्टन में रखे 11 प्रकार की औषधियों को बरामद किया गया. जिस पर बिहार गवर्नमेंट सप्लाई नॉट फॉर सेल लिखा हुआ था. सभी दवाएं स्वास्थ्य विभाग की थी. जिसे जब्त कर लिया गया. जिसके बाद यह जांच की जा रही है कि आखिर यह दवाएं थोक दवा दुकान में कैसे पहुंची और किस कर्मी की इसमें संलिप्तता है. वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर एडीसी (सहायक औषधि निरीक्षक) विश्वजीत दास गुप्ता ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखुआ गांव निवासी बिदुर कुमार तिवारी के थोक दवा दुकान मेसर्स मानस ड्रग इंटरप्राइजेज से सरकारी दवा बिक्री की सूचना के बाद जांच करायी गयी तो दुकान से तीन कार्टन में रखी 11 प्रकार की औषधियों को बरामद किया गया, जिसे जब्त करते हुए कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि सरकारी औषधियों का क्रय विक्रय एवं संचय किया जाना औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली के नियम 64(18) का उल्लंघन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें