छपरा. शहर के ब्रह्मपुर से लेकर गांधी चौक के बीच मुख्य सड़क पर जगह-जगह 100 से भी अधिक छोटे-बड़े गड्ढे हैं. कई जगहों पर गड्ढे को भरने के लिए संबंधित विभाग द्वारा मिट्टी डाल दी जा रही है, जो बरसात के दौरान सड़क पर फैलने से कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है. कई जगहों पर तो गड्ढे को छुपाने के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली लोहे की बैरिकेडिंग को ही ऊपर रख दिया गया है, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है. शहर में बीते दिनों नमामि गंगे प्रोजेक्ट तथा गैस पाइपलाइन बिछाये जाने को लेकर मुख्य सड़क तथा गली-मुहल्ले की सड़कों को तोड़कर उसके नीचे से पाइपलाइन डाली गयी है. वहीं पाइप डालने के बाद सड़क का मेंटेनेंस ठीक ढंग से नहीं किया गया. अब बरसात के कारण कई जगह मिट्टी धंस रही है, जिसके कारण सड़क में बीच-बीच में गड्ढे हो जा रहे हैं. डाकबंगला रोड जो शहर का अति व्यस्ततम रोड माना जाता है. इसमें भी 30 से 40 जगह पर छोटे-बड़े गड्ढे दिख रहे हैं. सारण समाहरणालय रोड में भी पांच से छह जगह गड्ढे हो गये हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. बीते एक माह में 10 से अधिक बार हुई दुर्घटना जर्जर सड़क पर वाहनों के परिचालन के कारण बीते एक माह में शहर में 10 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. 10 दिन पहले ही शहर के मेवा लाल चौक के पास एक इ-रिक्शा पलट जाने से उसमें बैठे यात्रियों को आंशिक चोट आयी. वहीं, इ-रिक्शा का चक्का भी टूट गया. स्थानीय लोगों की मदद से इ-रिक्शा को गड्ढे में से निकाल गया था. कुछ दिन पहले ही शहर के गांधी चौक से छोटा तेलपा होते हुए कटहरी बाग जाने वाले रूट में सड़क पर गड्ढा होने के कारण एक ऑटो पलटने से बच गया. हालांकि ड्राइवर को आंशिक चोट आयी. कुछ देर के लिए यहां यातायात भी बाधित रहा था. पिछले एक माह में शहर के बस स्टैंड रूट में दो इ-रिक्शा के पलटने की घटना हुई, जिसमें बैठे लोगों को भी चोट आयी. डाकबंगला रोड, दारोगा राय चौक, अस्पताल चौक रोड में भी छोटे-छोटे गड्ढे में बाइक व इ-रिक्शा का चक्का फंस जाने से दुर्घटना हो रही है. हालांकि मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने इस पर संज्ञान लिया है और संबंधित विभाग को अविलंब गड्ढों का मेंटेनेंस करने का निर्देश दिया है. नवरात्र से पहले यदि मेंटेनेंस नहीं हुआ, तो परेशानी और अधिक बढ़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है