33.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Saran News: मरौढ़ा में अवैध गन फैक्ट्री का एसटीएफ की टीम ने किया पर्दाफाश, हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

Saran News: बिहार एसटीएफ, सारण पुलिस, और बंगाल एसटीएफ के द्वारा सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Saran News: बिहार एसटीएफ, सारण पुलिस, और बंगाल एसटीएफ के द्वारा सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का तत्व बरामद किया गया है. इस अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालक अखिलेश कुमार कुशवाहा सहित इनके चार सहयोगियों  को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है .

सभी अपराधी मुंगेर के रहने वाले हैं

पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय की जानकारी दी .उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, सारण में इस तरह का अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन होना सारण पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालक अखिलेश कुमार कुशवाहा है . फ्लाई एस सीमेंटेड ईट बनाने की आड़ में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था .इसमें गिरफ्तार सभी अपराधी मुंगेर के रहने वाले हैं, अर्ध निर्मित हथियार बनाने में एक्सपर्ट माने जाते हैं .बता दें कि मुंगेर अवैध हथियार बनाने के लिए जाना जाता रहा है .

New Project 31 3
Saran news: मरौढ़ा में अवैध गन फैक्ट्री का एसटीएफ की टीम ने किया पर्दाफाश, हथियार के साथ पांच गिरफ्तार 2

ईंट उद्योग प्लांट में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने पत्रकारों को यह भी बताया कि इस मिनी गन फैक्ट्री का संचालक सह अभियुक्त अखिलेश कुमार कुशवाहा एवं उनके सहयोगी अनिल कुमार यादव,पिता जगरनाथ राय, ग्राम नेरुया, थाना मढ़ौरा, जिला सारण द्वारा मढ़ोरा थाना क्षेत्र के अमनौर मढ़ोरा रोड के दक्षिण रूप रहीमपुर गांव में राज फ्लाई एस एवं ईट उद्योग के प्लांट में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था . सारण पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अवैध हथियार बनाने का कुछ सामान, भारी तादाद में होने के कारण  वहीं पर जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़े: बिहार शिक्षक नियुक्ति: अब तीन की जगह पांच बार परीक्षा देने का मिलेगा मौका

चोरी की बाइक भी बरामद

गिरफ्तार अपराधियों में अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालक अखिलेश कुमार कुशवाहा,पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, ग्राम रूप रहीमपुर थाना  मढ़ोरा जो फैक्ट्री के संचालक है. इसके अलावा अवैध हथियार बनाने के लिए मुंगेर से लाए गए अपराधियों में मो. चांद, पिता स्वर्गीय मो. कमाल,ग्राम हजरत गंजवारा,थाना कासिम बाजार, जिला मुंगेर, मो. साहिल आलम, पिता स्वर्गीय सफी आलम, ग्राम हजरतगंज खानकाह, थाना हजरतगंज, जिला मुंगेर, इरफान, पिता मोहम्मद नाजिम, ग्राम मकसदपुर, थाना कासिम बाजार, जिला मुंगेर तथा परवेज आलम, पिता स्वर्गीय मो. कमरुद्दीन, ग्राम हजरतगंज बड़ा टोला, थाना कासिम बाजार,जिला मुंगेर के रूप में इनकी पहचान की गई है . एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से बरामद सामानों में निर्मित देसी पिस्टल 1,7.65 एम एम, तीन जिंदा कारतूस, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन एक, मिलिंग मशीन दो, ग्राइंडिंग मशीन एवं पुलिस मशीन एक, वेल्डिंग मशीन एक,  डीजल जनरेटर एक, हैंड ग्राइंडर एक , पिस्तौल का बॉडी 18 पीस, बैरल 19 पीस, पीठिया 43 पीस, स्लाइड 75 पीस, बैरल बनाने का लोहा 36 पीस, कट्टा 30 पीस, बर्मा ड्रिल 12 पीस, पिस्तौल बनाने का लोहा दो ड्रम, पिस्तौल बनाने का ढेर सारा अन्य सामग्री, चोरी की मोटरसाइकिल दो तथा एक मोबाइल सेट शामिल है .

रिपोर्ट- विकास कुमार, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel