Loading election data...

saran news : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

saran news : छपरा-रेवा एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा चौक पर गुरुवार की रात बालू लदे ट्रक ने बाइक से जा रहे दो चचेरे भाइयों को ठोकर मार दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. मृतक परसा थाना क्षेत्र के पचलख गांव निवासी स्वर्गीय शिवधर के पुत्र मंतोष कुमार राय (26) व स्वर्गीय शालिक राय का पुत्र राजू कुमार राय (35) है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:22 PM
an image

भेल्दी (छपरा). छपरा-रेवा एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा चौक पर गुरुवार की रात बालू लदे ट्रक ने बाइक से जा रहे दो चचेरे भाइयों को ठोकर मार दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. मृतक परसा थाना क्षेत्र के पचलख गांव निवासी स्वर्गीय शिवधर के पुत्र मंतोष कुमार राय (26) व स्वर्गीय शालिक राय का पुत्र राजू कुमार राय (35) है. मिली जानकारी के अनुसार मंतोष के भाई राकेश ट्रैक्टर की मरम्मत करवाने गड़खा गये थे, जहां उन्हें लेट हो गया. घर जाने के लिए कटसा तक ही सवारी गाड़ी उन्हें मिल रही थी. इसके बाद मंतोष अपने चचेरे भाई राजू के साथ बाइक से कटसा उन्हें लेने जा रहे थे. तभी गड़खा की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में सीधी ठोकर मार दी. इससे दोनों सड़क किनारे ही गिर गये. घटना की सूचना लोगों ने थानाध्यक्ष संदीप कुमार को दी. इसके बाद डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दुकानदारों की मदद से गड़खा सीएचसी ले गयी, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रक का चालक भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की मौजूदगी को देखते हुए वह कुछ आगे जाकर सड़क पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. अचानक एक घर के दो चिराग के बुझ जाने से स्वजनों में कोहराम मच गया. पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : गुरुवार की रात थाने के पदाधिकारी द्वारा जैसे ही मृतक के घरवालों को यह जानकारी मिली कि उनके घर के दो युवकों की मौत हो गयी है. इसके बाद कोहराम मच गया. मंतोष की मां शांति देवी, भाई मुन्ना राय, मुरारी राय, राकेश राय, रूपेश राय का रो-रोकर बुरा हाल था. तीन वर्ष पूर्व 2021 में मंतोष की शादी हुई थी. उसे कोई संतान नहीं थी. उनकी पत्नी सोनी देवी शव से लिपटकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. बहन राजकुमारी देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं, राजू की तीनों बहनें भी अपने भाई की मौत से गम में डूबी हुई थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version