बिहार राज्य मिनी हैंडबॉल चैंपियनशिप के दोनों वर्गों में सारण टीम का रहा जलवा

बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला हैंडबॉल संघ की ओर से आयोजित 6वीं बिहार राज्य मिनी बालक-बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में सारण उपविजेता रहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:22 PM

छपरा. बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला हैंडबॉल संघ की ओर से आयोजित 6वीं बिहार राज्य मिनी बालक-बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में सारण उपविजेता रहा. वहीं, बालक वर्ग में सारण को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. सारण की निशा कुमारी को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड मिला, जो संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा बनियापुर की छात्रा है. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पटना तो बालिका वर्ग में नवादा विजेता बना. उपविजेता का खिताब सारण व नालंदा को मिला. मोतिहारी के जीवन इंटरनेशनल स्कूल में 24 से 26 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची टीमों ने ट्रॉफी के लिए बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया. बालक वर्ग में तीसरे स्थान की ट्रॉफी संग कांस्य पदक सारण एवम गया को संयुक्त रूप से मिला. इधर बालिका वर्ग में तीसरे स्थान की ट्रॉफी संग कांस्य पदक पटना एवम नालंदा को संयुक्त रूप से मिला. बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर अवार्ड पटना के रौनक कुमार, जबकि बेस्ट गोलकीपर नालंदा के अभिराज को मिला. बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर नवादा की काजल कुमारी, जबकि बेस्ट गोलकीपर सारण के निशा कुमारी बनी. विजेता प्रतिभागियों को जीवन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मनोज रंजन, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, पूर्वी चंपारण हैंडबॉल अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार , जिला सचिव सह आयोजन सचिव विकास वत्स एवम कोषाध्यक्ष मंकेश्वर पांडेय ने सम्मानित किया. सारण हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय मिनी हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है. सारण टीम के साथ मोतिहारी में कोच अभिषेक कुमार सिंह, आकाश कुमार एवम राजा कुमार सिंह उपस्थित रहे. सारण जिला हैंडबॉल के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सारण जिला हैंडबॉल संघ के प्रधान संरक्षक विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह, डा जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार सिंह कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी, पुष्पा कुमारी सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version