Bihar News: अपराधियों की गिरफ्तारी में फेल रहे सारण के 17 थानेदार, SP ने थमा दिया नोटिस
Bihar News: सारण जिला के पुलिस कप्तान ने 17 थानेदारों को नोटिस जारी किया है. ये थानाध्यक्ष गिरफ्तारी का टारगेट पूरा नहीं कर सके. जानिए किन थानों के थाना प्रभारी पर कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा...
बिहार के सारण जिला में दर्जन भर से अधिक थानाध्यक्ष एसपी की रडार पर हैं और सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने इन थानेदारों को नोटिस भी जारी कर दिया है. सभी 17 थानाध्यक्षों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है. इस कार्रवाई की मुख्य वजह अगस्त माह में लक्ष्य से कम गिरफ्तारी है. वहीं एसपी की इस चेतावनी के बाद अब इन 17 थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी की संख्या बढ़ने की संभावना है.
17 थानाध्यक्षों को शो-कॉज नोटिस जारी
सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अगस्त माह 2024 में गिरफ्तारी के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा न कर पाने वाले नगरा, खैरा सहित जिला के अन्य 17 थानाध्यक्षों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा और लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी.
ALSO READ: पटना पुलिस के साथ चिकन पार्टी करके भागा हथकड़ी लगा लुटेरा, दो सिपाही गिरफ्तार, 8 सस्पेंड
एसपी ने बतायी नोटिस जारी करने की वजह…
सारण पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया था कि वे प्रतिदिन कम से कम एक अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इसके बावजूद अगस्त महीने में जिले के कई थानों द्वारा दिये गये लक्ष्यों से काफी कम गिरफ्तारी की गयी, जो उनके कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही आदेशों की अवहेलना और स्वेच्छाचारिता का परिचायक है.
किन थानाध्यक्षों को मिला नोटिस?
जिन 17 थानों के थानाध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है. उनमें से नगर थाना, खैरा थाना, कोपा थाना, जलालपुर थाना, सहाजितपुर थाना, नगरा थाना, डोरीगंज थाना, एकमा थाना, रसूलपुर थाना, दाउदपुर थाना, गौरा थाना, पानापुर थाना, इसुआपुर थाना, पहलेजा थाना, हरिहरनाथ थाना, नयागांव थाना, अकलपुर थाना इन थानों के थानाध्यक्षों से उनके द्वारा लक्ष्यों को पूरा न करने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
थानध्यक्षों को दी गयी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक ने इन थानाध्यक्षों को चेतावनी भी दी है और यह भी कहा कि इस प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और भविष्य में अगर ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न होती है तो संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ कारवाई की जायेगी.