Saran Triple Murder: आरोपी और उसके दोस्त पहले भी घर पर आते थे, हमले में बची मां ने बताई पूरी कहानी…
सारण के एक गांव में तारकेश्वर सिंह अपनी पत्नी और दोनों नाबालिग बेटियों के साथ घर की छत पर सोये हुए थे. इसी बीच उनकी एक बेटी का एकतरफा प्रेमी छत पर चढ़ गया और चाकू से सभी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें तारकेश्वर सिंह और उनकी दोनों बेटियों की मौके पर ही मौत हो गयी. मां ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
Saran Triple Murder: सारण के धनाडीह गांव में दो नाबालिग लड़कियों और उनके पिता की नृशंस हत्या के बाद पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों की जांच में जुट गई है. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक सुधांशु कुमार उर्फ रौशन है, जो मृतका से एकतरफा प्रेम करता था. परिवार के लोग बार-बार इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन आरोपी सुधांशु बार-बार नाबालिग को धमकाते हुए उस पर अपने प्यार को स्वीकार करने का दबाव बना रहा था.
फोन पर होती थी बातचीत
मृतका की मां शोभा देवी ने अपने बयान में कहा है कि मृतका नाबालिग के साथ रौशन की अक्सर बातचीत होती थी. लेकिन हमलोग उसे बार-बार फोन नहीं करने की सलाह देते थे. जिससे वह बौखलाया हुआ था. कुछ दिन पहले सुधांशु ने धमकी देते हुए कहा था कि चांदनी अगर मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होने दूंगा. इसके बाद ही उसने इस हत्याकांड की साजिश रची. पुलिस नाबालिग लड़कियों के मां शोभा देवी का बयान को आधार बनाकर कार्रवाई कर रही है. शोभा ने बताया कि उक्त युवक का पहले से भी मेरे घर आना-जाना था. हमलोग बार-बार मना कर रहे थे. फिर भी वह नहीं मान रहा था.
सुधांशु ने रात एक बजे अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने हत्या कांड के बाद कार्रवाई करते हुए धानाडीह गांव के ही सुधांशु उर्फ रौशन तथा उसके दोस्त अंकित राम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद जब पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की तो इन्होंने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. जिसके बाद पुलिस ने हत्या में संलिप्त चाकू को भी घटना स्थल से 100 गज की दूरी पर एक कुएं से बरामद किया है. मृतक लड़कियों की मां ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने पूरे परिवार के साथ घर के छत पर सोयी हुई थी. इसी बीच सुधांशु व अंकित अपने कुछ और साथियों के साथ घर के पीछे के दीवार से छत पर चढ़ गया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
दो माह पहले ही बड़ा बेटा अमन गया था गुवाहाटी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक तारकेश्वर सिंह का बड़ा बेटा अमन कुमार दो माह पहले ही गुवाहाटी गया है. जहां वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है. घर की स्थिति अच्छी नहीं है जिस कारण अमन को महज 20 साल की उम्र में ही घर से दूर जाकर नौकरी करनी पड़ी. मृतक तारकेश्वर भी झाड़-फूंक का काम कर मुश्किल से परिवार चलाते थे. कोई ठोस आमदनी नहीं थी. अस्पताल में इलाज के दौरान तारकेश्वर सिंह की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि अगर बेटा बाहर नहीं गया होता तो शायद उसको भी जान से मार देते.
Also Read: बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, तांती-ततवा अनुसूचित जाति से बाहर, आरक्षण का लाभ भी होगा वापस
चांदनी 10वीं तथा आभा पांचवी की छात्रा
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग लड़कियां गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करती थी. मृतका चांदनी उत्क्रमित उवि लाकठ छपरा में 10वीं की छात्रा थी. जबकि मृतका आभा धानाडीह प्राथमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढ़ाई करती थी. ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से माता-पिता इस प्रेम प्रसंग को लेकर तनाव में चल रहे थे.
मृतक तारकेश्वर सिंह के बड़ी बेटी की शादी भी गांव के ही बगल में हुई है. उस शादी के दौरान भी कुछ विवाद हुआ था. वहीं पहले भी इनके परिवार पर हमला हो चुका है. वहीं एक साथ एक ही परिवार के तीन सदस्यों के हत्या के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतको के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक तारकेश्वर के बेटे अमन के गोवहाटी से पहुंचने का इंतजार है. जिसके बाद शवों का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Also Read: सीएम नीतीश ने पटना मेट्रो का निर्माण तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश, म्यूजियम टनल का भी लिया जायजा
Saran Triple Murder की करायी जायेगी स्पीडी ट्रायल
एसपी का कहना है कि घटना के एक घंटे के बाद ही मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. गांव में भी किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति न बने इसके लिए पुलिस कैंप कर रही है. शव का भी पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कई अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू की जायेगी. उन्होने कहा कि तिहरे हत्या कांड का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा.
क्या कहते है एसपी
हत्या की सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक तारकेश्वर व उनकी दोनों नाबालिक बेटियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं छपरा सदर अस्पताल में मृतक की घायल पत्नी शोभा देवी का इलाज चल रहा है. शोभा देवी के बयान के आधार पर हत्या में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया है. घटना स्थल से खून लगे कुछ कपड़े भी मिले है. जिसे एफएसएल टीम ने जब्त किया है. यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
डॉ कुमार आशीष, एसपी, सारण