22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगा सावन माह व सोमवार को ही होगा खत्म, भक्तों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

सावन माह की शुरुआत इस बार सोमवार को शुरू होगी और यह माह सोमवार को ही खत्म होगा. 22 जुलाई को पहला सोमवार होगा और 19 अगस्त को आखिरी सोमवार होगा.

दिघवारा. सावन माह की शुरुआत इस बार सोमवार को शुरू होगी और यह माह सोमवार को ही खत्म होगा. 22 जुलाई को पहला सोमवार होगा और 19 अगस्त को आखिरी सोमवार होगा. इस बार सावन सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होगी. ऐसा शुभ संयोग काफी वर्षों के बाद आया है, जिससे भक्तों पर महादेव की विशेष कृपा बरसेगी. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती भू-लोक पर निवास करते हैं और यदि विधि विधान से उनका पूजन किया जाए तो सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.सावन के महीने में भगवान शिव के ससुराल कहे जाने वाले राजा दक्ष प्रजापति के स्थल मां अंबिका भवानी आमी मंदिर व चकनूर के गुप्तेश्वर नाथ मंदिर में पूजा का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है.

पहले सोमवार पर अद्भुत योग, पांच शुभ योग में महादेव की होगी पूजा

पंडित कमलेश दूबे ने बताया कि सावन के पहले सोमवार पर इस बार पांच अद्भुत योग का संयोग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. सावन माह के पहले सोमवार पर प्रीति योग, आयुष्मान योग बन रहा है. इसके साथ ही चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से नौवें और पांचवें भाव में विराजमान होने के कारण नवम पंचम योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन शनि स्वराशि कुंभ में रहने की वजह से शश योग बन रहा है. शश योग के साथ सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला सर्वाद्ध सिद्ध योग भी सावन के पहले सोमवार पर बन रहा है. इस पांच शुभ योग में देवों के देव महादेव की पूजा की जाएगी जो अत्यंत फलदायी होगा.

प्रखंड के दो मंदिरों में सावन भर लगेगा शिवभक्तों का जमघट, सोमवारी को खूब उमड़ेंगे श्रद्धालु

प्रखंड के आमी स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर और नगर के चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर में सोमवार से सावन को लेकर श्रद्धालुओं का जमघट लगेगा और इन दोनों मंदिरों में सावन माह भर भक्तों की भीड़ जुटेगी. आमी में दिन भर श्रद्धालु पूजा अर्चना में लीन नजर आएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें