छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मलखाना चौक एसपी आवास से महज 50 कदम की दूरी पर बैंक से रुपये निकालकर घर जा रहे सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के पूर्व प्रधान लिपिक से उचक्कों ने दो लाख 60 हजार रुपये झपटा मार फरार हो गये. पीड़ित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नयी बाजार छोटी मस्जिद निवासी प्रभु चमार बताये जाते है. इस संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि शहर के स्टेट बैंक मेन ब्रांच शाखा से रुपये निकालकर घर आ रहा था तभी सामने से बाइक पर सवार दो लोगों ने हाथ से रुपये का थैला छीन फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालखाना चौक से टेम्पु से उतरकर घर जा रहे थे. इसी बीच पहले से बाइक खड़ा कर दो लोग रेकी कर रहे थे. वहीं समीप पहुंचते ही रुपये का थैला छीन फरार हो गये. सीसीसीटीवी से हो रही घटना की जांच मौके पर पहुंचे भगवान बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने घटना के संदर्भ में पीड़ित व स्थानीय लोगों से पूछताछ की. वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. फुटेज में साफ तौर पर यह देखा जा रहा है कि पहले से बाइक को खड़ी कर दो लोग बात कर रहे है. वहीं पीड़ित के वहां पहुंचने के साथ ही झपटा मार कर उचक्के रुपये लेकर फरार हो गये. वहीं भगवान बाजार थाने में पीडित लिपिक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है.
छिनतई की घटना नहीं हो रही है कम
सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विभिन्न बैंकों में पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है. वहीं शहर के बीचोबीच लिपिक के साथ हुई छिनतई के बाद बैंकों की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है. स्थानीय लोगों यह कयास लगा रहे है कि उचक्के बैंक से ही सक्रिय थे. विभिन्न जगहों पर बाइक जांच अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन उसके बावजूद भी चोरी व छिनतई की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है