20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शिक्षकों के सहारे चल रहा सेमरिया का राम कृष्ण प्लस टू विद्यालय

नगर पंचायत क्षेत्र के सेमरिया स्थित राम कृष्ण उच्च व प्लस टू विद्यालय में शिक्षको की भारी कमी है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

रिविलगंज . नगर पंचायत क्षेत्र के सेमरिया स्थित राम कृष्ण उच्च व प्लस टू विद्यालय में शिक्षको की भारी कमी है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां हाइस्कूल में तीन शिक्षक है. जो सामाजिक विज्ञान, गणित व संगीत पढ़ाते है. बाकी विषय विज्ञान, हिंदी,अंग्रेजी, संस्कृत व शारीरिक शिक्षक नहीं है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. वही प्लस टू में तीन महिला शिक्षक है. जो इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान पढ़ाती है. बाकी विषय भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, प्राणी विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू होम साइंस, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि विषय के शिक्षक नहीं है. जबकि इस विद्यालय में एक हजार के करीब छात्र-छात्राए है. जिसमें नौवी 222, दशवी में 237, 11वीं साइंस में 120, कला में 73 जबकि 12वीं के साइंस में 119 व कला में 70 छात्र-छात्राए है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नहीं हो पाता है. उनका कहना है कि सरकार हम लोगों के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रही है. वही विद्यालय में शिक्षिकाओं का कहना कि शिक्षकों की कमी होने से पठन-पाठन बाधित हो रही है. शिक्षकों की कमी की समस्याओं को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इसके अलावा विद्यालय कैंपस में आधार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है. कई बार तो मारपीट तक हो गयी. जिसमे मौके पर रिविलगंज पुलिस पहुंचकर कर समझा-बुझाकर शांत कराया. विद्यालय के शिक्षिकाओं का कहना है कि आधार कार्ड विद्यालय के परिसर में बनाने से विद्यालय का मुख्य गेट खुला रखना पड़ता है. जिसके कारण असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा हमेशा विद्यालय कैंपस में लगा रहता है. उधर अभिभावक का कहना है विद्यालय में शिक्षक की कमी की वजह से बच्चे को प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाना पड़ रहा है. जिससे आर्थिक दोहन हो रहा है. विद्यालय में है शिक्षक की कमी विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है. उसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी अवगत करा गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा विद्यालय परिसर में आधार सेंटर खोल दिया गया हैं. जिसके कारण बाहरी लोगों का जमवाड़ा हमेशा यहां लगा रहता है. जिससे बच्चों के पठन-पाठन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सुप्रिया, प्राचार्य, रामकृष्ण पल्स टू विद्यालय, सेमरिया, रिविलगंज, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें